श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बड़ौत का दौरा स्वराज जी जैन

0
1

श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दिगम्बर जैन काॅलेज, बड़ौत में श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी के अभिषेक एवं निर्वाण लडडू चढ़ाने के लिये लगाई अस्थाई सीढ़ियां अचानक टूट जाने से हादसे में सात जैन श्रद्धालुओं के दिवंगत तथा धायलों के परिवारजनों को सांत्वना एवं सहानुभूति प्रकट करने बड़ौत गया।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी और महासभा के पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता थे, जिनमें महासभा के सम्मानित ट्रस्टी-श्री प्रवीण जैन, मुजफ्फरनगर, महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री पवन गोधा, महासभा
उपाध्यक्ष-श्री इन्द्रेश जैन, राष्ट्रीय महामंत्री श्रुत-डाॅ. निर्मल जैन, महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री नवीन जैन, महासभा उपाध्यक्ष-श्री हेमचन्द्र जैन, श्री आलोक जैन, पालम श्री सुमित जैन आदि थे।
महासभा के पदाधिकारियों ने बड़ौत में एक शोक सभा आयोजित कर मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव में दिवंगत श्रद्धालुओं को सद्गति प्राप्ति हेतु जिन प्रभु से प्रार्थना की तथा धायलों के शीध्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की।
शोक सभा में उपस्थित सभी महानुभावों ने 7 दिवगंत् श्रद्धालुओं के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा तथा जिन प्रभु से उनके लिये सद्गति की प्रार्थना की तथा धायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शोक सभा में श्री प्रमोद जैन-बड़ौत, श्री मनोज जैन-बुढसैनी, श्री वीरसेन जैन, पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर अध्यक्ष, बड़ौत, श्री संजय जैन, सब्जी मंडी वाले, श्री विनोद जैन बिल्लू-बड़ौत, श्री राजकुमार जैन-बड़ौत, श्री अमर जैन-बड़ौत, श्री अतुल जैन सर्राफ-बड़ौत, श्री प्रवीण जैन, सन्मति इ., बड़ौत, श्री विनोद जैन एडवोकेट-बड़ौत, श्री संदीप जैन, कोताना, श्री रवि जैन-बड़ौत, श्री अमित जैन-बड़ौत एवं बड़गांव के श्री त्रिलोक जैन आदि प्रमुख थे।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख प्रकट करते हुये कहा कि महासभा मृत श्रद्धालुओं के शोक संतप्त परिवार के साथ है और हर संभव उन्हें सहायता प्रदान करेगी।
जैन समाज हर वर्ग के श्रद्धालुओं की विपदा में मदद करता है। यह दर्दनाक धटना 28 जनवरी 2025 को धटित हुआ, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक शोक संतप्त परिवाजनों के लिये आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं किया है। 29 जनवरी को प्रयागराज के कुंभ मेले में भगदड़ में मृतात्मा के परिवारजनों के लिये 25-25 लाख रूपये के आर्थिक सहायता की धोषणा उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है महासभा ने इस सदंर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ, सांसद श्री नवीन जैन तथा सांसद श्री जयन्त चैधरी को पत्र लिखकर आर्थिक सहयोग का आग्रह किया है।
हमें दुख है कि सरकार का रवैया जैन समाज के प्रति पक्षपातपूर्ण रहा है। लेकिन महासभा शोक संतप्त परिवारजनों को सभी तरह की सहायता प्रदान करेगी। उनकी तत्काल आवश्यकताओं की सूची तैयार कर उन्हें समुचित सहायता प्रदान की जायगी। महासभा की और से तत्काल मृत श्रद्धालुओं के परिवारजनों तथा धायलों के उपचार हेतु मैं 21 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की धोषणा करता हूँ।
महासभा के उपाध्यक्ष श्री हेमचन्द्र जैन ने अपनी तरफ से 5 लाख रूपये के आर्थिक सहयता की धोषणा की।
श्री गजराज जी ने आश्वासन दिया कि महासभा उपरोक्त धोषित राशि के अतिरिक्त भी आवश्यकतानुसार मृत श्रद्धालुओं और
धायलों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार से समुचित आर्थिक सहायता मिले, ऐसा प्रयास माननीय योगी जी से मिलकर करूँगा। सम्पूर्ण जैन समाज इस विषम परिस्थिति में दिवंगत तथा धायल परिवारजनों के साथ है। उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व भी है। वे अपने को अकेला महसूस न करें।
तीर्थकर आदिनाथ जी के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम के दौरान यह दर्दनाक धटना हुई है। मुझे विश्वास है कि उन्हें जिन प्रभु सद्गति प्रदान करेंगे। मै पुनः अपनी और से तथा महासभा परिवार की तरफ से मृत श्रद्धालुओं और धायलों के परिवारजनों को हार्दिक संवेदना और सांत्वना प्रकट करता हूँ। श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दिगम्बर जैन काॅलिज, बड़ौत में श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी के अभिषेक एवं निर्वाण लडडू चढ़ाने के लिये लगाई अस्थाई सीढ़ियां अचानक टूट जाने से हादसे में सात जैन श्रद्धालुओं के दिवंगत तथा धायलों के परिवारजनों को सांत्वना एवं सहानुभूति प्रकट करने बड़ौत गया।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी और महासभा के पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता थे, जिनमें महासभा के सम्मानित ट्रस्टी-श्री प्रवीण जैन, मुजफ्फरनगर, महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री पवन गोधा, महासभा उपाध्यक्ष-श्री इन्द्रेश जैन, राष्ट्रीय महामंत्री श्रुत-डाॅ. निर्मल जैन, महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री नवीन जैन, महासभा उपाध्यक्ष-श्री हेमचन्द्र जैन, श्री आलोक जैन, पालम श्री सुमित जैन आदि थे।
महासभा के पदाधिकारियों ने बड़ौत में एक शोक सभा आयोजित कर मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव में दिवंगत श्रद्धालुओं को सद्गति प्राप्ति हेतु जिन प्रभु से प्रार्थना की तथा धायलों के शीध्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here