श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन (धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी, महिला,युवा महासभा) रविवार, दिनांक 05 जनवरी 2025 को प्रातः 9ः45 बजे; स्थल: आचार्य कुन्दकुन्द स्वामी तपोस्थली, पुन्नरमलाई (तमिलनाडु) पर महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रांरभ पारम्परिक मंगलाचरण द्वारा हुआ जिसे तमिलनाडु महिला महासभा के सदस्यों ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आचार्यश्री 108 शांतिसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण और दीपप्रज्ज्वलन किया गया।
स्वागताध्यक्ष का उद्बोधन:- वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्याघ्यक्ष (तीर्थ) श्री एम. के. जैन जी ने पुन्नरमलाई पधारे महासभा के सभी सदस्यों व पदाधिकरियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया।
महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाशचन्द्र जैन बड़जात्या ने गत प्रबंधकारिणी की बैठक के कार्यविवरण प्रस्तुत किया जिसे बैठक ने सर्वसम्मति से पारित किया। उन्होंने तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी महिला एवं युवा महासभा की गतिविधियों से बैठक को अवगत किया।
श्री एम. के. जैन, डाॅ. निर्मल कुमार जैन, श्री राजेश बी. शाह, श्री सुन्दरलाल डागरिया,श्री अशोक चुडीवाल, बरपेटा, श्री अशोक जैन जैतावत, उदयपुर, श्री सुनील काला आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन(सदस्य अल्पसंख्यक आयोग-तमिलनाडु) ने तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैठक को बताया कि तमिलनाडु में जैन धर्म ईसा पूर्व (ठण्ब्) में अत्यधिक फैला हुआ था। जैन धर्माबल्मिबयों की संख्या बहुत थी। तमिलनाडु में जैन स्मारक और धरोहर प्रचुर मात्रा में है। लगभग 70 दिगम्बर जैन स्मारक तमिलनाडु में हैं, जिन्हें सुरक्षित स्मारक धोषित करने हेतु हम लोग राज्य सरकार से अनुरोध कर रहे है।
राष्ट्रीय अधिवेशन मे श्री अजीत जैन, चांदुवाड़ (असम) श्री विकास जैन, दिल्ली, श्री अशोक जैन छाबड़ा, गुवाहाटी, श्री सुमतलल्ला जैन, श्री अनिल कासलीवाल,श्री उमेश चादुवाड, श्री शेखर पाटनी, श्रीमती संगीता सेठी, संगीता चांदुवाड़, पुष्पा बाकलीवाल आदि उपस्थित थे।