श्री अनिल कुमार जैन बोहरा चित्रकूंट कॉलोनी, सांगानेर, काशीपुरा वाले अनोखी प्रतिभा के धनी

0
3

श्री अनिल कुमार जैन बोहरा चित्रकूंट कॉलोनी, सांगानेर, काशीपुरा वाले अनोखी प्रतिभा के धनी

फागी संवाददाता

श्री अनिल कुमार जैन बोहरा चित्रकूंट कालोनी सांगानेर निवासी काशीपुरा वाले धर्म निष्ठ ,शांत स्वभाव , व्यवहार कुशल ,मृदु स्वभावी प्रतिभा के धनी हैं, आप देव शास्त्र गुरु के परम भक्त हैं
आपने अपने जीवन में बहुत ही धार्मिक कार्यक्रम करवाए हैं, आप श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट कॉलोनी में चार वर्ष तक संयुक्त मंत्री , 8 वर्ष तक कोषाध्यक्ष , 3 वर्ष तक मंत्री रहकर मंदिर के विकास में चार चांद लगाए, आप वर्तमान में मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं, आपकीअगुवाई में सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से साधु संतों एवं समाज के लिए तीन संत भवनों का बनवाना, मंदिर जी का अग्रभाग का लाल पत्थर से निर्माण करवाना, तथा समाज के सहयोग से साधु संतों का दो बार चातुर्मास करवाना, आयुर्वेदिक औषधालय खुलवाना, प्रस्तावित भोजनालय का निर्माण करवाना आदि कार्य संपन्न हुए हैं, आपने मंदिर जी के विकास के साथ-साथ समाज को भी नवीन दिशा देकर आगे बढ़ाते हुए मंदिर का एवं समाज का नाम रोशन किया है,वर्तमान में समाज के सहयोग से आपकी अगुवाई में आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज 20 पीच्छिका सहित चातुर्मास कालीन में एतिहासिक धर्म की प्रवाहना बढा रहे हैं, आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आपके दिशा निर्देश में सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से 3 नवम्बर 2025 को छह नवीन मुमुक्षु दीक्षार्थियों की भव्य दीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा जो जयपुर शहर के सांगानेर में ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। आप वर्तमान में जयपुर शहर के रामगंज घाटगेट के उच्च स्कूल में प्रधानाध्यापक का पद भी सुशोभित कर रहे हैं, आप जहां भी रहे सभी पाठशालाओ में आपका अमूल्य योगदान रहा ,सहयोग रहा है। इसी कड़ी में मंदिर समिति के ओम प्रकाश कटारिया ने बताया कि आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में आपकी धर्म पत्नी श्रीमती अंजू देवी बोहरा ने 32 दिन के उपवास कर त्याग और तपस्या की भव्य मिशाल कायम की है, सारा सकल दिगम्बर जैन समाज आपके तप और त्याग की भव्य अनुमोदना करता है, इस खुशी में जैन समाज की 130 वर्ष सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट की आपने आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here