फागी/ संवाददाता
जयपुर शहर के मानसरोवर शिप्रा पथ पर राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित नवीन भूखंड पर 18 जनवरी 2025 को बहुउद्देशीय भवन निर्माण हेतु भव्य शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की अग्रवाल समाज छात्रावास के प्रबन्धक मंत्री गोपाल जैन पीपल्या से जानकारी पर ज्ञात हुआ कि इस अवसर पर 51 भामाशाह जोड़ों द्वारा जैन परंपरा अनुसार विधि विधान से पूजन करते हुए पंच बीजाक्षर युक्त शिलाओं के माध्यम से शिलान्यास किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख श्रेष्ठि भामाशाह प्रोफेसर प्रेमचंद जैन पीपलू वाले निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अग्रवाल समाज 84 समाज रत्न भामाशाह श्री गोविंद- राज जी जैन जर्मनी वाले जयपुर, श्रीमान सत्यनारायण अग्रवाल रेनबो प्रेस वाले, श्रीमान प्रभु नारायण जी अग्रवाल प्रिंटोलेंड प्रेस वाले, श्री सोहन लाल जी झंडा परिवार फागी सहित समस्त अग्रवाल समाज फागी, श्रीमान राजेंद्र कुमार जी चंवरिया वाले माधोराजपुरा, शिवानी जैन मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों, श्रीमान नवल किशोर गुप्ता लश्करी परिवार जयपुर सहित कई भामाशाहों ने इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वक अपने कर कमलों से इस भवन की नींव की शिला रखी गयी इससे पूर्व कार्यक्रम में चौबीस तीर्थंकरों का
पूजन विधान प्रखर विद्वान डॉ. किरण प्रकाश जैन मालपुरा वाले एवं श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के विद्वानों ने संपन्न करवाया ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि टोंक जिला प्रमुख श्रीमती सरोज नरेश- बंसल, प्रबंध कमेटी अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष श्रीमान अनिल जी सुराशाही, संरक्षक श्रीमान हुकुमचंद जी प्रेस वालेनिवाई,अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी समिति जयपुर के अध्यक्ष श्री अशोक जैन शिवाड़, युवा परिषद, महिला परिषद के समस्त कार्यकर्ता अग्रवाल समाज समिति जयपुर के प्रमुख पदाधिकारी विनोद जी अग्रवाल टोंक रोड, डॉ ओ. पी. गुप्ता जी, प्रहलाद राय जी अग्रवाल दादिया वाले, श्री कमल नानू वालाजी, पूर्व पार्षद अशोक गर्ग जी, पार्षद श्री पारस जैन जी, श्री प्रहलाद जी मार्बल वाले, प्रवासी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान रमेश चंद जी नेहा ब्रोकर एजेंसी वाले, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान पारस चंद जी चांदसेन वाले सहित ट्रस्ट के सदस्य और संपूर्ण 84 समाज गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता निभाते कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मीरा मार्ग जैन मंदिर से ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान सुकुमार जी झंडा यंत्र जी को अपने मस्तक पर धारण कर सभी पुन्यार्जक परिवारों के साथ जुलूस के रूप में कार्यक्रम तक लेकर आए।कार्यक्रम में युवा परिषद जयपुर के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया, उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन ट्रस्टी संरक्षक रामगोपाल जैन द्वारा किया गया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान