नवनिर्मित श्री जिनषासन तीर्थक्षेत्र की सोनीनगर मन्दिर कमेटी व श्री दिगम्बर जैन महासमिति के पदाधिकारियो ने की वंदना
अजमेर 06 मई, 2025 आज प्रातः जैन नगर नाका मदार स्थित नवनिर्मित श्री जिनषासन तीर्थक्षेत्र हेतु सोनीनगर जैन मन्दिर के सदस्यों का दल व श्री दिगम्बर जैन महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा दर्षनार्थ एवं वंदना की गई।
डॉ. राजकुमार गोधा व श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि सभी सदस्यो ने 58 फुट श्री शान्तिनाथ भगवान के सामूहिक रूप से मंत्रोचारण के साथ महामस्तकाभिषेक किये तत्पष्चात श्री शान्तिनाथ भगवान की पूजन डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में सम्पन्न हुई ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि नवनिर्मित तीर्थ का पंचकल्याणक आचार्य श्री वसुनंदीजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में दिनांक 20 से 25 अप्रेल के मध्य सानंद पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें 58 फुट की विष्व की सबसे बडी खडगासन श्री शान्तिनाथ भगवान मूर्ति सहित 24 भगवान के जिनालय षिखर,ध्वज, कलष व सहस्वत्रकूट जिनालय समवषरण जिनालय सहित है जो देखने में अतिसुन्दर रचना है के भक्ति भावपूर्वक दर्षन किये । सभी ने निर्णय लिया कि राजस्थान के अन्य तीर्थो की वंदना भी आगामी सत्र में सामूहिक रूप से करेंगें ।
महामस्तकाभिषेक व पूजन करने वालो में डॉ. राजकुमार गोधा, संजय कुमार जैन, कमल गंगवाल, मनोज जैन, महावीर जैन, निर्मल गंगवाल, निर्मल गदिया, सुनील कुमार जैन, पवन गोधा, श्याम बडजात्या, विमल जैन, विजय पांडया, देवर्ष गंगवाल, मनोज कासलीवाल, दीपक दोसी, प्रतिष्ठाचार्य कुमुदचंद सोनी प्रदीप बडजात्या, प्रकाष पल्लीवाल, डॉ. सुदीप सोनी, पिंकी जैन, सरिता जैन, रूबी जैन, मोना जैन, उर्मिला सोनी, मंजू गंगवाल, प्रमिला जैन, मुन्नीदेवी गदिया, सुनीता जैन आदि थे
संजय कुमार जैन -प्रवक्ता 98281 73258
संलग्न फोटो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha