!! श्री आदिनाथायनमः !!
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति
सेठ भागचंद सोनी नगर, फायसागर रोड, अजमेर
सोनीनगर जैन मन्दिर का रजत जयन्ती वर्ष सानंद सम्पन्न
अजमेर 27 अप्रेल, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर का आज 25 वर्ष रजत जयन्ती वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रातः 6.30 बजे 1008 स्वर्णकलषो से आदिनाथ भगवान के कलषाभिषेक कमल कुमार पुष्पा, कलष-आकांक्षा बाकलीवाल द्वारा कराये गये तत्पष्चात स्वर्ण जारी से वृहदषान्तिधारा की गई ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज नमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर नाथूलाल अनीष बाकलीवाल परिवार द्वारा भगवान के समक्ष मोदक समर्पित किया गया ।
डॉ. राजकुमार गोधा ने बताया कि सोनीनगर जैन मन्दिर को स्थापित हुये आज पूरे 25 वर्ष पूर्ण हुये जिसके अन्तर्गत पूरे वर्ष भर 12 महामंडल विधान कमल पुष्पा बाकलीवाल परिवार द्वारा कराये गये इसी श्रृं,खला में आज दोपहर में श्री आदिनाथ महामंडल विधान पूजन, नमिनाथ मंडल विधान पूजन, आदि मांडने पर श्रीफल श्रावकों द्वारा समर्पित किये गये । विधान डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में सम्पन्न हुआ । जिसमें करीबन 200 पूजार्थियों ने भाग लिया ।
कमल बाकलीवाल ने बताया कि इतिहास के चन्द पन्नो से ज्ञात हुआ कि भगवान 1008 श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा करीबन 400 वर्ष पुरानी प्रतिमाजी जो कि सोनीजी की नसियां से लाई हुई है यह प्रतिमा आज सोनीनगर जैन मन्दिर जी में 425 वर्ष प्राचीन हो गई है । प्रतिमाजी छोटे से कमरे में विराजमान थी जो आज भव्य दो मंजिला मन्दिरजी में विराजमान है जो कि अतिषय है । यहां पर जो भी साधु सन्त आते है वह बडे प्रसन्न होकर जाते है तथा दोनो हाथो से आर्षीवाद आषीष वचन देकर जाते है ।
मंडल के समापन के अवसर पर मन्दिर समिति की ओर से कमल पुष्पा बाकलीवाल का सुन्दर कलष, तिलक, साफा पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया गया । तत्पष्चात बाकलीवाल परिवार को बैण्डबाजे के साथ जुलूस के रूप में उनके निवास स्थान तक ले जाया गया जहां पर सभी आगुन्तकों को भोजन प्रसादी व श्रीफल वितरित किया गया ।
संजय कुमार जैन -प्रवक्ता 98281 73258