श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति

0
6

सेठ भागचंद सोनी नगर, फायसागर रोड, अजमेर

सोनीनगर जैन मन्दिर में पंचकल्याणक महामंडल विधान व 1008 स्वर्णकलषो से महामस्तकाभिषेक सम्पन्न
अजमेर 2 फरवरी, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, सोनीनगर अजमेर में श्री पार्ष्वनाथ जिनालय के पंचकल्याणक के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रातः नित्य नियम अभिषेक हुये उसके पष्चात मुनि 108 श्री नीरजसागरजी महाराज एवं निर्मदसागरजी महाराज का मंगल आगमन पार्ष्वनाथ कालोनी से सोनीनगर जैन मन्दिर में हुआ ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज प्रातः 8 बजे सभी नवीन जिन प्रतिमाओं के 1008 स्वर्ण कलषो से महामस्तकाभिषेक मुनि श्री निर्मदसागरजी महाराज के मुखारबिन्द से हुये जिसमें 6 जनो ने संयम त्याग का पालन व आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने वालो को तथा तीन बच्चो को सात दिन का रात्रि भोजन का त्याग का नियम लेने पर प्रथम अवसर प्राप्त हुआ उसके पष्चात सभी भक्तजनों को महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । तत्पष्चात सभी जिन प्रतिमाओं पर वृहदषान्तिधारा करने का सौभाग्य अविनाष सेठी, अजीत जैन, महावीर अषोक अजमेरा, महावीर जैन, विजय कासलीवाल, विकास कासलीवाल, मनोज अजमेरा, निर्मल गंगवाल, नरेष गदिया परिवारों ने प्राप्त किया ।
मुनि श्री नीरज सागरजी महाराज ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि पंचकल्याणक के एक वर्ष पूर्ण होने के खुषी में इतना बडा महामस्तकाभिषेक तभी सफल होगा जब आप सब लोग नियम, संयम, व्रत, रात्रि भोजन, बाहर के फास्टफुड आदि का त्याग करोगे तो आपका यह पंचकल्याणक महोत्सव वर्ष सफल हो जायेगा । सभी युवा वर्ग को भी कहा कि आप सब भी बाहर पढने जाते हो तो कम से कम सप्ताह में एक दिन मन्दिरजी दर्षन व अभिषेक का नियम पालन करना जैन होने का कर्तव्य निभाना ।
कमल बाकलीवाल व मंत्री रमेष पाटनी ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे पंचकल्याणक महामंडल विधान के आयोजन पुण्यार्जक परिवार श्रीमति शषि सेठी, विकास अविनाष सेठी परिवार द्वारा डॉ. राजकुमार गोधा व सहयोगी पं. विषाल जैन के निर्देषन में 120 अर्घ श्रीफल महामंडल विधान पर संगीतमय भक्तिभाव से समर्पित किये गये तथा सभी धर्मावलम्ब्यिों का अवसर प्रदान किया गया ।
विधान में बैठने वालो में श्रीमति शषि, विकास, अविनाष सेठी परिवार, श्रीमति स्नेहलता, अजित, दीपक जैन , शान्तिलाल पाटनी, सुमेरचंद बज, प्रकाष पल्लीवाल, निर्मल गदिया, निर्मल गंगवाल, पवन पाटनी, पवन गोधा, सुलोचना गोधा, मुन्नी देवी, सरोज बड़जात्या, ममता दोसी, चन्दा दोसी, निर्मल-मंजू गंगवाल, महावीर अजमेरा, अषोक अजमेरा, सुनील जैन, महावीर जैन, ललित-कनक पाटनी, प्रमिला जैन, किरण जैन पूनमचन्द जैन, मोहनलाल ठोल्या,निर्मला पाटनी, उर्मिला पाटनी, साधना पाटनी, चंादनी पाटनी, रीना कासलीवाल चन्द्रकान्ता गोधा, सीमा दोसी,  निषा सेठी, ममता लुहाडिया, प्रदीप बडजात्या,  आदि ने भाग लेकर पुर्ण्याजन किया ।
संजय कुमार जैन -प्रवक्ता 98281 73258
संलग्न फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here