008 भगवान पाष्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया
अजमेर 31 जुलाई, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर अजमेर में प्रथम तल पर निर्मित भगवान पाष्र्वनाथ जिनालय में 23वें तीर्थंकर भगवान पाष्र्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि आज प्रातः भगवान पाष्र्वनाथ का जिनेन्द्र अभिषेक व वृहदषान्तिधारा डाॅ. राजकुमार गोधा के मुखारबिन्द से अजीत जैन परिवार द्वारा तथा सभी भगवानों की वृहदषान्तिधारा शान्तिधारा करने का सौभाग्य पुण्यार्जक परिवारों द्वारा की गई। तत्पष्चात भगवान पाष्र्वनाथ के समक्ष 23 किलों का मोदक निर्वाण लाडू डाॅ. राजकुमार गोधा एवं अजीत दीपक जैन परिवार द्वारा तथा 22 निर्वाण मोदक पुण्यार्जक परिवारों द्वारा समर्पित किये गये ।
अध्यक्ष डाॅ. राजकुमार गोधा ने बताया कि आज के दिन श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन भगवान पाष्र्वनाथ षिखरजी से स्वर्ण भद्र कूट से मोक्ष गये थे इसलिये मोक्ष सप्तमी बनाया जाती है एंव निर्वाण मोदक चढाया जाता है एंव इस दिन बालिकायें निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना करती है तथा अगले दिन पारणा करती है ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258