श्री 108 प्रज्ञासागर जी मुनिराज के सान्निध्य में भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक

0
6

प्रेस विज्ञप्ति

श्री 108 प्रज्ञासागर जी मुनिराज के सान्निध्य में भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक

श्रवणबेलगोला, 27 फरवरी 2025 – आज परम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि श्री 108 प्रज्ञासागर जी मुनिराज की पावन सान्निध्य में द्वितीय महाविशेष महामस्तकाभिषेक महाकुंभ 2025 में भाग लेकर श्री भगवान बाहुबली स्वामी का अभिषेक करने का पुण्य लाभ मिला।

यह भव्य आयोजन श्री दिगंबर जैन मंदिर द्वारका समिति द्वारा सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली में भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस दिव्य अवसर पर सांसद मनोज तिवारी जी अपनी धर्मपत्नी सुरभि तिवारी जी, सांसद योगेंद्र चंदोलिया जी, आरएसएस संघ से डॉ. अनिल अग्रवाल जी, दयानंद जी, सांसद कमलजीत शेरावत जी और मनोज कुमार जैन (मनोनित निगम पार्षद, नगर निगम दिल्ली) भी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का प्रेसिडेंट शरद कसलीवाल जी द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

यह पावन आयोजन न केवल आध्यात्मिक उत्थान का अवसर है, बल्कि जैन धर्म की महान परंपराओं को पुनः जाग्रत करने का भी एक अनुपम क्षण है।

जय जिनेंद्र!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here