श्री 1008 श्री मुनिसुब्रतनाथ __ दिगंबर जैन सुखदेव अतिशेष क्षेत्र सुतडा जिला टोंक वार्षिक मेला

0
106

फागुन बुद्धि 12 गुरुवार दिनांक 7 मार्च 2024

जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा
30 फरवरी मंगलवार
सुखोदय अतिथि क्षेत्र के अध्यक्ष महावीर जी जैन बराडा वाले निवाई ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया
यह बहुत ही प्राचीन क्षेत्र है यह क्षेत्र जिला टोंक सवाई माधोपुर राष्ट्रीय मार्ग 116 ढिकोलिया से 4 किलोमीटर दूर दिगंबर जैन शनि ग्रह निवारण मुनि सुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र क्षेत्र नाम से जाता है
45 वर्ष पूर्व नगर निवासी गोपीलाल शुल्लक महाराज का पदार्पण हुआ
उन्होंने वह बने हुए तीन मांन स्तंभों के दर्शन का अतिशय कारी बताया
2005 में आचार्य वीर सागर महाराज का इस क्षेत्र पर आए उन्होंने भी मानस्तंभ को किसी प्रकार की छेड़खानी न करने से मना किया
10 फरवरी 2010 को पोंगल मुनि सुधा सागर जी वहां पर आए उन्होंने 9 से 10:00 बजे तक आत्मा जानकर यह बताया कि यह मानसून बहुत ही शुभ कार्य है अद्भुत है उनके दर्शनों से बहुत बड़ा भक्तों को लाभ प्राप्त होता है इन्हें हटाया गया तो अनर्थ व पाप लगेगा उस समय से महाराज ने इस क्षेत्र का नाम जैन शनि ग्रह निवारण मुनि सुव्रतनाथ सुखोदय क्षेत्र घोषित किया

समिति के उपाध्यक्ष बिरधी लाल जैन छाबड़ा बाबुलाल जैन कासलीवाल उनियारा हुकम चंद जैन सर्राफ त्रिलोक जैन मनोज जैन कार्यकारिणी सदस्य ने बताया मुनि सुधा सागर जी महाराज के उद्बोधन से अनूप प्रेरित होकर समारोह में गाजियाबाद निवासी
धर्म सृष्टि श्री गुलशन राय
अजय कुमार अंकित कुमार जैन सब परिवार ने जिन प्रतिमा जिन बेदी एवं भव्य मंदिर का निर्माण कराया
आज यहां पर संपूर्ण राजस्थान से मुनि
भक्त पहुंच कर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here