ब्यावर – श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हाउसिंग बोर्ड में श्री 1008 भगवान शान्तिनाथ जन्म तप मोक्ष कल्याणक पर हर्षोल्लास और अनेक धार्मिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया आज श्री शान्ति नाथ दिगंबर जैन मन्दिर जी हाउसिंग बोर्ड सहित सभी जिनालयो में भगवान शान्तिनाथ का जन्म तप मोक्ष कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हाउसिंग बोर्ड मंदिर में श्रीजी
रजत कलशों अभिषेक व शांतिधारा करने का सौभाग्य अशोक कुमार उज्जवल पुष्प काला जैन व चंद्रप्रकाश अमित कुमार कविश अथव गोधा जैन परिवार को प्राप्त हुआ । निर्वाण मोदक चढ़ाने का सौभाग्य अशोक कुमार मनोरमा देवी काला परिवार को प्राप्त हुआ।
आज प्रातः काल मे सभी दिगम्बर जैन मंदिर जी मे श्रावक द्वारा अभिषेक व शांतिधारा हुईं।
श्रावको द्वारा अष्टद्रव से भक्ति भाव से पाठ पूजा की गई।
शाम को श्रावक व श्राविकाओं द्वारा आरती की गई उसके बाद 48 दीपक से भक्तामर पाठ किया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha