श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मंज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण व मंगल घट यात्रा के साथ

0
8

श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मंज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण व मंगल घट यात्रा के साथ

ब्यावर – श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सुधा सागर कॉलोनी, अजमेर रोड, ब्यावर में आज से तीन दिवसीय मंज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुआत भव्य मंगल कलश घट यात्रा एवं ध्वजारोहण समारोह के साथ हुई।

यह महोत्सव संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आचार्य गुरुदेव 108 श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद तथा निर्यापक श्रमण मुनि पूज्य श्री 108 सुधासागर जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया (अशोक नगर) प.अरुण जी शास्त्री प.घनश्याम जी शास्त्री सान्निध्य में होने जा रहा है

भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन
मीडिया प्रभारी श्री अमित गोधा ने बताया कि आज प्रातःकाल अमर कुंज से शुरू हुई मंगल कलश यात्रा, अजमेर रोड़ केशव नेन मेरिज गार्डन होते हुए श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुँची। मंदिर प्रांगण में जम्बूकुमार मनीष कुमार रावका परिवार द्वारा महोत्सव का ध्वजारोहण किया गया

सौभाग्यशाली परिवारों का सम्मान
महोत्सव में जिनशासन सेवा का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सौभाग्यशाली परिवारों का विशेष बहुमान किया गया।
सौधर्म इन्द्र निर्मल कुमार, पदमा शाह , मांडलगढ़ वाले कुबेर इन्द्र जितेन्द्र-अलका ठोलीया परिवार
महायज्ञ नायक: रूपचन्द्र,रेणुका कासलीवाल परिवार ईशान देव: अशोक कुमार, उज्ज्वल कुमार,पुष्प काला,सानत कुमार इंद्र मनोज, धीरज, कासलीवाल माहेन्द्र इन्द्र: पारसमल-मंजू कासलीवाल अन्यइन्द्र देव: मुकुट बिहारीजी, संदीपजी जैन (अलवर)
राजेन्द्र मधु गंगवाल, आनन्द मैना गंगवाल, टीकमचंद पिंकी गंगवाल, कमलकुमार अनीता रावका, सुभाष ,मैना पहाड़ियां, रूपचन्द्र,कमला देवी कांटीवाल, शकुन्तला- अभिषेक पाटनी,रूपचंद, चंद्रकांता छाबड़ा,राजेंद्र,कविता गंगवाल, पदमचंद-छोटी देवी गंगवाल परिवार रहे
मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पारसमल कासलीवाल, मंत्री नितिन छाबड़ा व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सभी सौभाग्यशाली परिवारजनों को माला, तिलक व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
शाम को संगीतमय महाआरती का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात मंदिर परिसर में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।

कल (मंगलवार) का कार्यक्रम
मंत्री श्री नितिन छाबड़ा ने बताया कि मंगलवार को प्रातःकाल मंगलाचरण, दिगवधन, रक्षामंत्र, शांतिमंत्र, अभिषेक, शांतिधारा, पूजन संकलन, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंगल कलश स्थापना, शांति कलश स्थापना, अखण्ड दीप स्थापना, वेदी संस्कार आदि विधानों का आयोजन होगा।
इसके अतिरिक्त सकल जैन समाज के लिए प्रातः व सायं वात्सल्य भोज का आयोजन होगा। शाम को 1008 दीपों से महाआरती एवं धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।
आज के कार्यक्रम में समाज के प्रमुख सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें –
पारस कासलीवाल, नितिन छाबड़ा, अशोक काला, दिनेश अजमेरा, कमल रावका , संजय रावका, रूपचंद छाबड़ा, आनन्द गंगवाल, संदीप जैन, राजेन्द्र गंगवाल, जितेन्द्र जैन, प्रकाश गदिया, जम्बू कासलीवाल, सुधीर पाटनी, मनोज कासलीवाल, विनोद जैन, हरीश जैन, शशिकांत गदिया, सुनील रावका, श्रेणिक छाबड़ा, सुदेश पाटनी, कपिल गदिया, नवीन बाकलीवाल, मनोज पाटोदी, अमित गोधा सुभाष कटारिया प्रकाश गदिया जितेन्द्र जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here