*ब्यावर में निकली अद्भुत शोभायात्रा, श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब*
ब्यावर, 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार):
श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सुधासागर कॉलोनी, ब्यावर में प्रथम तल पर विराजमान होने वाली संघस्थ चारों प्रतिमाओं सहित श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान, श्री सुमतिनाथ भगवान, श्री वासुपूज्य भगवान, श्री सम्भवनाथ भगवान एवं श्री महावीर भगवान की प्रतिमाओं का भव्य नगर भ्रमण आज बड़े ही हर्षोल्लास, भक्ति और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की आरती की गई। महिलाएं मंगल कलश लेकर शोभायात्रा में आगे-आगे चल रही थीं।
शोभायात्रा का शुभारंभ आज प्रातः अमरकुंज से हुआ, जो केशव नयन होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंची। इस पावन अवसर पर भगवान का स्वर्ण कलश से अभिषेक करने का सौभाग्य श्री निर्मल कुमार भुवन एवं श्री मनीष शाह (मांडलगढ़) को प्राप्त हुआ।
समाज के मंत्री श्री नितिन छाबड़ा ने बताया कि ये प्रतिमाएं पूज्य मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में बहोरिबंध पंचकल्याणक महोत्सव से प्रतिष्ठित होकर ब्यावर नगरी में पधारी हैं।
भगवान मुनिसुव्रतनाथ की वेदी पर रजत छत्र श्री मुकुट बिहारी जी, धर्मेंद्र जी व संदीप जी (जैन परिवार, अलवर) द्वारा भेंट किया गया।
शोभायात्रा में आज मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पारस कासलीवाल, मंत्री नितिन छाबड़ा, संतोष कासलीवाल, आनंद गंगवाल, श्री मनोज कासलीवाल, रूपचंद छाबड़ा, संदीप जैन, दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा, अमित गोधा, अतुल पाटनी, मनोज सोगानी कमल रावका, मनोज बड़जात्या, संजय रावका, संजय गंगवाल, चन्द्रप्रकाश गोधा, पदम गंगवाल, विनोद काला,जंबू कासलीवाल, सुधीर पाटनी, सनत कासलीवाल, रौनक कासलीवाल, कमल जैन कल्पेश जैन,राकेश गोधा, राजेंद्र गंगवाल, सुधीर जैन पियूष, धर्मीचंद पाटनी अभिषेक जैन भुवन जैन, रितेश फागीवाला अकुर अजमेरा श्रेणिक छाबड़ा हरीश जैन, संजय काला महेश जैन, प्रकाश गदिया, सुशील बड़जात्या अनिल बाकलीवाल विरेन्द्र गोधा सजीव गंगवाल चनदेश रावका आदि गणमान्य नागरिकों सहित समस्त सकल जैन समाज की महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।