श्री 1008 भगवान आदिनाथ का मोक्षकल्याणक महामहोत्सव

0
3

श्री 1008 भगवान आदिनाथ का मोक्षकल्याणक महामहोत्सव
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज,नवाचार्य 108 श्री समयसागर जी महाराज चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पावन पुनित आशीर्वाद से तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में 48 दिवसीय भक्तांबर महामंडल विधान अती भव्यता से चल रहा है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि विधान के साथ ही हम 17 जनवरी शनिवार को श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक महामहोत्सव मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान बड़े बाबा के महामस्तकाभिषेक के साथ बा.ब्र. श्री धीरज भैयाजी (राहतगढ़) के कुशल निर्देशन में अतिभव्यता के साथ मानयँगे। ट्रस्ट अध्यक्ष भुपेंद्र जैन ने बताया कि
प्रातः 7 बजे से मंगलाष्टक प्रारंभ…
प्रातः 7:30 से मुलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान के महामस्तकाअभिषेक प्रारंभ…
प्रातः 8:30 निर्वाण लाडू समर्पण…
प्रातः 8:45 से 1008 भक्तांबर विधान प्रारंभ…
शाम 7:30 से भक्तांबर पाठ एवं आरती….
शाम 8:00 बजे से भैयाजी द्वारा शास्त्र प्रवचन…
संगीतकार:-अंश जैन इंदौर
आयोजक एवं निवेदक
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धा. एवं पा. ट्रस्ट छत्रपति नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here