श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याण शांति धारा पर निर्माण लड्डू चढ़ाया

0
1

700 मुनियों अघऻ चढ़ाया
श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याण शांति धारा पर निर्माण लड्डू चढ़ाया
आर्यिका विशेषमति माताजी उनियारा जिला टोंक

महावीर कुमार सरावगी संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
13 अगस्त बुधवार 2025
रक्षाबंधन के महापर्व पर 700 मुनियों पर आया उपसर्ग पर 700 वर्ग चढ़ाये भगवान श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याण शांति धारा करने का परम सौभाग्य जिनेंद्र भावेश सराफ शांति धारा करने का सौभाग्य धर्मचंद आशीष पीयूष जैन सराफ विधान में 50 महिलाएं अनेक परिवार में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
इस अवसर पर नरेंद्र मेडिकल्स रमेश ढिकोलिया घासीलाल ओमप्रकाश जी सुथरा कजोड़ जैन सराफ उनियारा जैनेंद्र समिधी
ज्ञान से बढ़कर कोई वस्तु नहीं
आर्यिका विशेषमति माताजी धर्म सभा को बताया इस संसार में धर्म से बढ़कर कोई दूसरी वस्तु है ही नहीं धर्म के द्वारा संसार की हर भोग की वस्तुएं प्राप्त होती है उन्हें करने के लिए पहले हमें धर्म से जुड़ना होगा धर्म की क्रियाओं को करना होगा तब ही यह सार्थक है
माताजी ने बताया कि संसार का सब प्राणी सूख चाहता है एवं दुख से घबराता है लेकिन सूख के कार्य करने पर उन्हें सुख प्राप्त होगा बुरे कार्य करने पर उन्हें बुराई प्राप्त होगी
आज का मनुष्य धर्म की क्रिया करना ही नहीं चाहता साधु संतों के पास जाकर धर्म का ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं चाहता फिर चाहता है कि मैं सुख प्राप्त हो
आज का मनुष्य भोगों में ही अपना सुख मान रहा है जबकि वह सुख नहीं है सुख का एक आभास है
भोगों में ही अगर सुख होता तो दिगंबर संत अपना पूरा संसार त्याग कर दिगंबर अवस्था को प्राप्त नहीं करते सच्चा सुख तो दिगंबर अवस्थाएं से ही प्राप्त होगा
अनेक भक्तों ने गुरु मां का आशीर्वाद किया प्रतिदिन दर्शनार्थ दूर-दूर से भक्तों का आवागमन ग्राम उनियारा में देखा गया है
पहली बार माता जी का वर्षा योग में बताया कि यहां के श्रावक बहुत ही अच्छे हैं धर्म प्रभावना के लिए आगे से आगे रहते हैं माता जी का पहली बार वर्षा योग उनियारा ग्राम में हुआ है
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here