मालपुरा, 7- बाहुबली यात्रा संघ के तत्वाधान में श्रवणबेलगोला बाहुबली, मांगी तुंगी व आसपास अतिशय क्षेत्र के लिए यात्रा दल रवाना हुआ।
संयोजक घासीलाल जैन, घीसालाल जैन ने बताया की यात्रा दल गुलगांव, श्रीमुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम, बिजोलिया, त्रिमूर्ति अतिशय क्षेत्र, तपोभूमि उज्जैन, सिद्धवरकूट , मुक्तागिरि, बड़वानी बावनगजा,मांगीतुंगी व आसपास के तीर्थक्षेत्रों की 17 दिनों की यात्रा करते समापन होगा।
यात्रा दल में महुआ, पेच की बावड़ी, धामनिया, आमली, भरणीकला, भीलवाड़ा व आसपास के 34 यात्रीगण यात्रा में चल रहे हैं।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
संवाददाता आधुनिक राजस्थान
भीलवाड़ा