प्रदीप जैन पीएनसी लोकोदय तीर्थ आगरा के गौरवाध्यक्ष घोषित
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के गौरव एवं भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन प्रदीप जैन आगरा ने संयम के मार्ग पर कदम बढ़ाने हेतु पूज्य गुरुदेव निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री सुधासागर महाराज के श्री चरणों में श्रीफल भेंट किया ।
देव शास्त्र गुरु आराधक प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा ने पूज्यश्री से अपनी भावना व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि हे गुरुदेव मेरा अंतिम समय संयम की साधना करते हुए आचरणमय एवं वैराग्यमय व्यतीत हो । यदि आपकी आज्ञा हो, आपका आशीर्वाद हो तो मैं आज भी जैनेश्वरी दीक्षा स्वीकार करने तैयार हूं ।
अशोकनगर में चातुर्मासरत संत शिरोमणि समाधिस्थ आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री सुधासागर जी महाराज ने प्रदीप जैन पीएनसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़े व्यक्तियों में आचरण का मिलना बहुत मुश्किल होता है, बड़े व्यक्तियों में इस तरह की भावना बहुत कम देखने को मिलती है । प्रदीप जैन प्रतिदिन जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक पूजन करते हैं, रात्रि भोजन नहीं करते, दान देने में अग्रणी रहते हैं। विराट व्यक्तित्व के धनी प्रदीप जैन आगरा की प्रथम नमोस्तु पर ही आगरा में चातुर्मास हुआ था और चातुर्मास में प्रदीप महामहिम सावित हुए थे । ये 1994 से पूर्ण श्रद्धा एवं समर्पण के साथ हमारे साथ जुड़कर जैन धर्म, जैन संस्कृति और समाजोत्थान के कार्य कर रहे हैं। मैं इनकी भावना के अनुरूप इन्हें आशीर्वाद देता हूं । रही दीक्षा की बात तो उसके लिए अभी इन्हें रुकना होगा । क्योंकि प्रदीप जैन के मार्गदर्शन में हमें लोकोदय तीर्थ का निर्माण कराना हैं। हम प्रदीप जैन को श्री दिगम्बर जैन लोकोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गौरवाध्यक्ष घोषित करते हैं।
ज्ञातव्य हो कि निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री सुधासागरजी महाराज के आगरा चातुर्मास के दौरान आगरा में एक अतिभव्य एवं विशाल तीर्थ निर्माण की रूपरेखा तैयार हुई थी । इसी तीर्थ निर्माण के संदर्भ में आगरा जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने अशोकनगर पहुंचकर पूज्य गुरुदेव से मुलाकात की । इस अवसर पर ही पूज्यश्री ने लोकोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की कार्यकारिणी घोषित करते हुए जैन समाज के गौरव, धन के गौरव, राजनीति के गौरव प्रदीप जैन पीएनसी आगरा को नव निर्माणाधीन श्री दिगम्बर जैन लोकोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगरा का गौरवाध्यक्ष घोषित किया । साथ ही अध्यक्ष निर्मलकुमार मोठिया, कोषाध्यक्ष रूपेश जैन (चांदी वाले), महामंत्री नीरज जैन (एमडी जिनवाणी चैनल), उपाध्यक्ष के के जैन (चांदी वाले), दिलीप जैन, नरेंद्र जैन (फर्नीचर), राजेश सेठी, मंत्री अमित जैन बॉबी, अनिल शास्त्री, मुख्य संयोजक मनोज बाकलीवाल, उपमंत्री नीरज जैन (चांदी वाले), मनोज जैन बल्लो सहित पूरी टीम की घोषणा की ।
प्रतिनिधि मंडल में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन प्रदीप जैन, निर्मलकुमार मोठया, अनिल जैन शास्त्री, के के जैन (चांदी वाले), नीरज जैन (जिनवाणी चैनल), मनोज जैन बाकलीवाल, दिलीप जैन, राजेश सेठी, अशोक जैन LIC, मनोज जैन बल्लों, रूपेश जैन (चांदी वाले), अनिल जैन काटा, यशपाल जैन सहित सैकड़ों की संख्या में गुरु भक्त श्रावक श्रेष्ठी मुख्य रूप से सम्मिलित थे ।