राजेश जैन दद्दू
*(पथरिया) श्रंमण संस्कृति के आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का मंगल कलश स्थापना समारोह विरागोदय तीर्थ पथरिया जिला दमोह में शनिवार को दो हजार से अधिक गुरु भक्तों की संनिधी में संआनद सम्पन्न हुआ।*धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मंगल बोलीयो
के माध्यम से प्रथम कलश नरेंद्र कुमार लोकेंन्द्र कुमार रायपुर ने ,द्वितीय कलश, इंदौर नगर गोरव शाली परिवार के भरत मीना झांझरी तिलक नगर इंदौर ने प्राप्त किया तृतीय कलश सुनील जैन बरायठा ने ,चतुर्थ कलश राजकुमार अजयगढ़ ने , पंचम कलश मनोज जैन ढोलक बीड़ी वाले परिवार सागर ने तथा अन्य कलश का सौभाग्य सन्तोष जैन घड़ी परिवार सागर ,सोनू जैन, अरुण अहमदाबाद वालों को मिला।पाद प्रच्छालन करने का सौभाग्य प्रतीक कुमार तिजारा वाले कानपुर को प्राप्त हुआ।अपने प्रवचन में श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर जी ने कहा कि चार्तुमास भगवान के लिए नही किया जाता भगवान बनने के लिए किया जाता है।वर्षाऋतु में पृथ्वी पर सूक्ष्म जीव हरियाली आदि उत्पन्न हो जाते है उनकी रक्षा के लिए योगी चार्तुमास करते है।गुरुदेव विराग सागर जी के आशीर्वाद से यह चार्तुमास भी बहुत अच्छे से होगा। इस चातुर्मास मंगल कलश महोत्सव में इंदौर जबलपुर अशोक नगर गुना सागर दमोह टीकमगढ़ बंडा कानपुर लखनऊ उज्जैन आदि जगहों से गुरु भक्त परिवार ने चार्तुमास कलश स्थापना समारोह में सहभागिता कर गुरुवर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर इंदौर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रीत पाल टोंग्या,नेमी बड़कुल अनिल गंगवाल मनोज बाकलीवाल,पीकी जैन मनीष मोना राजेश जैन दद्दू आदि समाज जन उपस्थित रहे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha