श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर महामुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त किया
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
शुभ लाभ होम्स परिसर, कनाडिया रोड इंदौर पर नव निर्माणाधीन श्री 1008 भगवान मुनिसुब्रतनाथ के लिए पथरिया में विराजित श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर महामुनि राज से मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जिनालय की नवनिर्माण प्रबंध कार्यकारिणी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पथरिया में विशुद्ध सागर जी महाराज के समक्ष नवनिर्माण जिनालय की संपूर्ण रूपरेखा रखी । और गुरुवर का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आचार्य गुरुवर ने जिनालय निर्माण, मूर्ति स्थापना, शिखर निर्माण और बेदी प्रतिष्ठा के भावी मंगलमय कार्यक्रम के लिए आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ने मार्गदर्शन दिया। दद्दू ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष,अविनाश जैन,महामंत्री सुनील जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार सेठी, उपाध्यक्ष मनोज बड़जात्या एवं सूर्यकांत जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha