श्रमण संस्कृति जैन शिविर का हुआ सन्मापन

0
143

31मई 2024 शुक्रवार
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता
धर्म नगरी नैनवां के दिगम्बर जैन मंदिर सिवायराम जी चौधरी में 23 मई से 30 मई तक श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के द्वारा चल रहे श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर का समापन होगया है।शिविर संयोजक अनिल जैन श्रीमाल ने बताया कि शिविर में 64 शिविरार्थियों ने पंजीकरण करवाया। प्रतिदिन प्रातःकाल पूजन दोपहर में छहढाला एवं सायंकाल बाल संस्कार, सिद्धांत प्रवेशिका एवं रत्नकरण्डक श्रावकाचार जी का स्वाध्याय विद्वान स्नातक पं श्री महेन्द्र जैन शास्त्री एवं सुश्री निकिता जैन द्वारा कराया गया। शिविर के अंतिम दिन सभी शिविरार्थियों की परीक्षा आयोजित हुई तथा शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महावीर शाह थे।श्रमण संस्कृति बाल संस्कार परीक्षा में प्रथम साध्या जैन, द्वितीय पीनल जैन तृतीय तान्या जैन रही। श्रमण संस्कृति सिद्धांत प्रवेशिका मे प्रथम आयुषी, द्वितीय कशिश एवं तृतीय ग्रेसी रही। छहढाला में श्रीमती अंकिता प्रथम, आयुषी द्वितीय एवं कशिश तृतीय रही। रत्नकरण्डक श्रावकाचार जी की परीक्षा में श्रीमती बीना जैन प्रथम, श्रीमती अकिता द्वितीय एवं श्रीमती शीला जैन तृतीय रही। श्री विवेकोदय पाठशाला में श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा मे प्राची, सन्मति को बाल संस्कार में, कशिश एवं आर्यन तथा वरिष्ठ वर्ग में बीना एवं शीला जैन को सिद्धांत प्रवेशिका में प्रमाणपत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया। दोनो विद्वानों को महावीर शाह ने वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अन्त में पारस मित्तल ने सभी को धन्यवाद दिया
दिगंबर जैन समाज के सभी जैन श्रावकों ने शिविर की प्रशंसा की

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here