श्रमण संस्कार शिक्षण शिविर के भव्य समापन समारोह में शिविरार्थियो का उमड़ा सैलाब

0
35

चित्रकूट , जनकपुरी व विवेक विहार को मिला बेस्ट मन्दिर का एवार्ड

दीपिका बिलाला , ख़ुशबू , मास्टर दक्ष सहित बारह को मिला रत्नाकर एवार्ड

फागी संवाददाता

जयपुर – 01 जून –
श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के अन्तर्गत संचालित संत सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं अखिल भारतीय श्रमण संस्कृति महिला महासमिति द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सहयोग से शहर के 46 दिगम्बर जैन मंदिरों में गत 15 मई से चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन श्रमण संस्कार शिक्षण शिविरों का भव्य सामूहिक समापन समारोह शनिवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, कार्यक्रम के प्रचार प्रसार संयोजक पदम जैन बिलाला ने बताया कि समारोह दीप प्रज्वलन और विदुषियों द्वारा मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ । अतिथि सांसद प्रत्याशी मंजु शर्मा , समाजसेविका सुशीला पाटनी , ममता सौगानी , समाजश्रेष्ठी नन्दकिशोर पहाड़िया, तरुण काला , रचना मोदी सभी का संस्थान के अध्यक्ष एस के जैन, प्रमोद पहाड़िया, पं. शीतल चन्द जैन , दर्शन जैन , उत्तम चंद पाटनी एव अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया । इसके बाद आचार्य विद्या सागर जी द्वारा किए गए उपकारों की लघु नाटिका विवेक विहार द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गई ।विद्वानों व विदुषियों के सम्मान के समय सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ,महाविद्यालय अधिष्ठात्री शीला डोड्या ने बताया कि प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता को रत्नाकर एवार्ड दिया गया । साथ ही जयपुर के 46 मंदिरों में पढ़ाये गये विषयों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एवम् चयनित श्रेष्ठ तीन मंदिरों को सम्मानित किया गया ।जिसमे चित्रकूट सांगानेर , जनकपुरी ज्योतिनगर व विवेक विहार जैन मंदिर को विद्यार्थियों की संख्या व व्यवस्थाओं के लिए बेस्ट मन्दिर का एवार्ड प्राप्त हुआ । उल्लेखनीय है कि चित्रकूट व जनकपुरी ने लगातार दूसरे वर्ष यह एवार्ड प्राप्त किया है ,धार्मिक मंत्री विनीता जैन ने बताया कि बारह विद्यार्थियों ने रत्नाकर एवार्ड जीता जिसमे प्रमाण पत्र ट्रॉफी व रू 2100/- नगद पुरस्कार दिया जाता है रत्नाकर पुरस्कार बाल बोध मौखिक में दक्ष जैन विवेक विहार मंदिर से ,बाल बोध प्रथम में आरोही जैन अंबाबाड़ी मंदिर से ,बाल बोध द्वितीय में अध्यान्श जैन महारानी फार्म गायत्री नगर से सिद्धांत प्रवेशिका भाग 2 में आकांक्षा जैन जनकपुरी इमली फाटक ,भाग 3 में लवि जैन वरुण पथ से ,द्रव्य संग्रह में खुशबू जैन आंनद गार्डन बज की नसियां से ,छहढाला में मनीष जैन हरी मार्ग सिविल लाइंस से,इष्टोपदेश में दीपिका जैन बिलाला जनकपुरी इमली फाटक से ,भक्तामर में कुमारी तनिषा जैन जोहरी बाजार में ,तत्त्वार्थ सूत्र में गौरव जैन सेक्टर 10 मालवीय नगर से ,रत्नकरण्डक श्रावकाचार में यामिनी गोधा केसर चौराहा से ,पद्म पुराण में सुनीता जैन चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर वाले को मिला, गायत्री नगर महारानी फार्म को शिविर उद्घाटन के जुलूस में बेस्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इधर धार्मिक मंत्री विनीता जैन का सुंदर व्यवस्थाओं के लिए सम्मान किया गया तथा
मंच संचालन डॉ वन्दना जैन एवं शालिनी बाकलीवाल ने किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here