श्रमण रत्न मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ का जयपुर में स्टेशन रोड़ नसियां में हुआ मंगल प्रवेश

0
13

फागी संवाददाता

जयपुर -4 फरवरी
मुनि समत्व सागर एवं मुनि शील सागर महाराज का 4 फरवरी को जौहरी बाजार के ठोलियों के मन्दिर से होता हुआ दिन में 04.00 बजे दिगम्बर जैन मन्दिर तेरापंथी (नसियां), स्टेशन रोड, गोपाल बाड़ी में जुलूस के रूप में भव्य मंगल प्रवेश हुआ, कार्यक्रम में समाज सेवी भारत भूषण अजमेरा ने बताया कि शाम को महाराज श्री का मंगल प्रवचन एवं शंका समाधान का कार्यक्रम हुआ जिसमें उन्होंने सभी को धर्म से जुड़े रहने के लिये प्रेरित किया।
समन्वयक भारत भूषण जैन ने बताया कि महाराज श्री ने बैठे हुये सभी IAS, IRS व अन्य सभी अधिकारियों को प्रतिदिन देव दर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि अपने दैनिक कार्य से पूर्व जिन मन्दिर के दर्शन अवश्य किया करें। इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद पहाड़िया, सुनील पहाड़िया,कमल सरावगी, प्रवीण-प्रिया बडजात्या, विकास बडजात्या, धनेश सेठी, भारतभूषण जैन, नवीन छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए। मंगलवार दिनांक 04 फरवरी को सुबह पंचायत श्री दिगम्बर जैन मन्दिर बगरुवालान्, स्टेशन रोड में महाराजश्री के मंगल प्रवचन हुये। इसके बाद मुनि समत्व सागर की आहारचर्या नन्दकिशोर, प्रमोद पहाड़िया के यहां एवं मुनि शील सागर की आहारचर्या जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव आई ए एस निशान्त जैन के आवास पर हुई। समिति के कमल सरावगी ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित दोनों मंदिरों को देखकर महाराज श्री काफी प्रभावित हुए और इनको शिखरजी की तलहटी पर स्थित मंदिरों की संज्ञा दी।मुनि भक्त नवीन छाबड़ा ने बताया कि सायंकाल 04.00 बजे महाराज श्री ससंघ का मंगल विहार अम्बावाड़ी स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर के लिये हो गया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here