श्रमण मुनी 108 श्री अप्रमितसागरजी महाराज का 41 वां शुभ मंगल अवतरण दिवस

0
4

राजेश जैन दद्दू
इंदौर

श्री विशुद्ध कुल गौरव पट्टाचार्य शताब्दी देशना चार्य धरती के देवता चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के प्रयाग शिष्य परम पूज्य मुनि श्री अप्रमित सागर महाराज का आज शुभ जन्म दिवस है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आप इंदौर नगर गौरव मुनि श्री तीर्थ स्वरूप सुमतीधाम जिनालय इंदोर में विराजमान है | मुनी संसघ की चरण धूलि से पावन हो रही है,इंदोर की वसुधा | नित्यम आदित्यम आनंदम |
श्रमण मुनी 108 श्री अप्रमितसागरजी महाराज
आप निरंतर गहन स्वाध्याय में रुची रखते हुए धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन करते रहते हैं | आप काव्यकला के श्रेष्ठ शिल्पी हैं एवं आपको “ब्राम्ही -लिपी ” का विशिष्ट ज्ञान है | आपने 1008 दिन तक मौन साधना कर शास्रो की गाथाओं को कंठस्थ किया |
धन्य है आपका साहस, जों इस पंचम काल में आपकी कठिन आगम अनुकूल चर्या एवं महाव्रतो की कठीन चर्या को अंगीकार करने के भाव हुए |
आपकी सौम्य निश्चल छवि साक्षात वितरागता का प्रतीक है आप अच्छे प्रवचन कार भी हैं आप भक्तांबर महाआराधना को बहुत ही अपनी शुरुली आवाज में प्रस्तुत करते हुए अपना अधिक समय धर्म ध्यान व अध्ययन में देते हैं | नमोस्तु शासन जयवंत हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here