श्रद्धालुओं ने की पदमप्रभ भगवान की सामूहिक आरती, बापू गांव में लिया नेमिनाथ भगवान का आशीर्वाद

0
116

जयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा रविवार को मासिक पदमपुरा बस यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओ ने सर्व प्रथम बापू गांव जिनालय के दर्शन कर अष्ट द्रव्य चढ़ाए और नेमिनाथ भगवान के कलशाभिषेक देख आशीर्वाद प्राप्त किये। इस दौरान पदमपुरा में विराजमान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

यात्रा संयोजक सुदर्शन पाटनी व रवि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता संघ द्वारा सितम्बर माह से मासिक पदमपुरा बस यात्रा दुबारा शुरू की गई है, यह यात्रा हर माह दूसरे रविवार को आयोजित की जाएगी। रविवार को यात्रियों ने पहले बापू गांव जिनालय के दर्शन किये जिसके पश्चात अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा पहुंचकर पदमप्रभ भगवान के दर्शन कर प्रक्रिमा लगाई, अष्ट द्रव्य चढ़ाए और सामूहिक मंगल आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान क्षेत्र पर विराजमान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के दर्शन किये और पदमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान यात्रा में संगठन के अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, कुलदीप छाबड़ा, अशोक गंगवाल, हर्षित जैन, अमित अजमेरा, शशांत जैन, नितेश जैन, श्रीमती आशा जैन, शिखा गंगवाल, प्रियंका जैन आदि सहित अन्य श्रद्धालुओं यात्रा में शामिल हुए। अगले महीने यात्रा रविवार, 13 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here