शिशु स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य जागरुकता विषयक वेबिनार आयोजित: बच्चो का संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य: डा. पूजा बोकाडिया जैन

0
6

शिशु स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य जागरुकता विषयक वेबिनार आयोजित: बच्चो का संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य: डा. पूजा बोकाडिया जैन………………
महावीर इंटरनेशनल द्वारा ई चौपाल में शिशु स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य जागरुकता विषयक वेबिनार में भीलवाड़ा के राम स्नेही चिकित्सालय की डॉ पूजा बोकाडिया जैन ने डा बलवंत चोरड़िया, वीरा दीपा शिसोदिया तथा अजीत कोठिया के द्वारा संचालित वेबिनार में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। मंगलवारीय स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में डॉ दीपा ने नवजात शिशुओं को जन्म के 6माह तक केवल मां का दूध पिलाने पर विशेष फोकस किया। केवल मां के द्वारा स्तनपान ही शिशु की इम्युनिटी बढ़ाने वाला होता है। डॉ. पूजा ने श्रोताओं का आह्वान किया कि शून्य से 14 वर्ष की उम्र तक बच्चो में बी सी जी, टाइफाइड, फ्लू, एम एम आर, हैपेटाइटिस ए तथा चिकनपॉक्स ओर ममता कार्ड में वर्णित सभी टीके अवश्य लगवा देने चाहिए। डा.पूजा ने बताया की सर्वाइकल कैंसर टीका भी अब 14वर्ष तक की आयु के बच्चो में लगाया जाता है। उन्होंने एक साल की आयु तक बच्चो को विटामिन डी जरूर दे ओर उन्हें शक्कर और नमक के सेवन से बचाए। पेट के कीड़ों के इलाज ओर बचाव के लिए एक साल के बच्चो को चिकित्सक की सलाह से एलबेंडाजोल दवाई जरूर दे। बच्चे रात में जब बीमार हो जाते हैं तो प्राथमिक चिकित्सा हेतु पैरासिटामोल ओर साइक्लोपाम जैसी दवाइयां घर में जरूर रखे। बच्चे देश का भविष्य है अतः उनको स्वस्थ रख कर हम स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन, महासचिव वीर सोहनलाल वैद्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर महेश मूंड तथा वीर पुरुषोत्तम भंडारी ने संबोधित किया। प्रार्थना दीपा शिसोदिया ने की, स्वागत उद्बोधन डॉ बलवंत चोरड़िया ने दिया, संचालन अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने किया, आभार पूर्व महासचिव पुरुषोत्तम भंडारी ने किया। आयोजन में पूरे देश से 50से अधिक प्रबुद्ध दर्शकों ने हिस्सा लिया जिसमें मीना जैन हैदराबाद, सुनीता जम्मार सिलीगुड़ी, चंद्रकला भूरा, राजलक्ष्मी भंडारी एवं निधि गांधी प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here