चलो शिरपूर जैन
सौभाग्य आपको बुला रहा है….
जैन विघा संस्कार शिक्षण शिबीर, शिरपूर जैन (महाराष्ट्र)
रविवार, १२ मई से गुरुवार, १९ मई २०२४ तक
आर्शीवाद-परम पूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं परम पुज्य आचार्य श्री 108 समयसागरजी महाराज
सानिध्य-परम पुज्य ऐलक श्री सिद्धांत सागरजी महाराज
निर्देशन-बा.ब्र. तात्या भैय्याजी
दैनिक कार्यक्रम
प्रातः 5:45 से 6:45 योगासन / ध्यान संस्कार प्रवाह
प्रातः 6:45 से 7:45 पुजन अभिषेक
प्रातः 7:45 से 8:30 नाश्ता
दोप, 3:30 से 5:30 कक्षा
सांय 5:30 से 6:45 भोजन
प्रातः 8:30 से 9:30 कक्षा (महाराज)
सांय 6:45 से 7:15 गुरुभक्ति
प्रातः 9:30 से 11:00 प्रातः 11:00 से 1:30 कक्षा भोजन / विश्राम
रात्री 7:15 से 8:00 आरती पाठ
दोप. 1:30 से 3:30 कक्षा
रात्री 8:00 से 9:30 शंका समाधान / चर्चासत्र
दोप. 3:00 से 3:30 जलपान
रात्री 9:30 से 5:00 विश्राम
विषय- प्राथमिक जैन विद्या छहकाला 1:00 से 3:00
शिबिर दिनांक- रविवार, १२ मई से गुरुवार, १६ मई २०२४ तक
स्थान- निकलंक निकेतन भवन, शिरपुर जैन
नोट- शिबिरार्थी को 11 मई शनिवार को आना
अनिवार्य होगा शाम 5 बजे तक
सकल दिंगम्बर जैन समाज आप सभी सहपरिवार सहकुटुंब जादा से जादा इस शिबीर में सहभागी होकर लाभ उठाये आजू बाजू सभी मालेगांव मुंगळा नंधाना रिसोड डोणगांव चिवरा वाशिम सभी शहरो से भाविक भक्त आकर शिबीर का लाभ लेना चाहिऐ
सभी व्रती श्रावक श्राविका इनके रहने की भोजन और बाहर गावं से आने वाले सभी की आणेजाणे गाडी की व्यवस्था रहने की भोजन सब उत्तम व्यवस्था है निकंलक निकेतन भवन मे
विनित-अंतरिक्ष पार्श्वनाथ दिगंबर जैन संस्थान, शिरपुर जैन,वाशिम (महा.)
नए अपडेट्स जानने के लिये जुहिये हमारे इंस्टाग्राम चैनल से अंतरीक्ष वाले बाबा से
@विनोद रोकडे जैन मालेगांव✍️