वाशिम:-महाराष्ट्र प्रांत के वाशिम जिले की पुण्यभूमि शिरपूर जैन स्थित श्री १००८ अंतरीक्ष पार्श्वनाथ दिंगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महातीर्थ के मुख्य द्वार खुलने का संकल्प पूर्ण होने पर 151 करोड नमोकार मंत्र जाप प्रणेता, मेवाड रत्न, गिरणार उपसर्ग विजेता, प्राचीन तीर्थोध्दारक प.पू आचार्य श्री 108 प्रबलसागरजी महाराज की पवळी मंदिर में केशलोचन विधी 21 मार्च 2024 प्रात 9.20 पर चालू होकर 11 बजे तक आंनद उत्सव संगीतमय वातावरण के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन की व्यवस्था श्री प्रबल चँरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गयी थी। इस समय इस कार्यक्रम में पधारे हुए भक्तगण की अल्पाहार, भोजन की व्यवस्था चैरीटीबल ट्रस्ट द्वारा की गई थी। इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, उदयपुर, जयपुर, भड़ूच, नांदगांव खंडेश्वर, परभणी, मालेगांव, मांगीतुगी, स्थानीय शिरपुर के साथ आदि भक्तगण विभिन्न स्थानों से पधारे थे
@विनोद रोकडे जैन मालेगांव✍️