होकर चलने की मांग ।
******************
विजय कुमार जैन ने रेल मंत्री को पत्र भेजा।
—————————— ———————–
राघौगढ़ 20 नवंबर। इंदौर से हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस एवं डॉक्टर अंबेडकर नगर महू इंदौर से चलकर भोपाल, बीना, खजुराहो प्रयागराज एक्सप्रेस को गुना होकर चलने की मांग की है। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मंडल भोपाल के सदस्य विजय कुमार जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे पत्र में उल्लेख किया है इंदौर से कोलकाता शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22911- 22912 वर्तमान में सप्ताह में 3 दिन मक्सी भोपाल बीना होकर चलती है। आपने मांग की है इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन वाया मक्सी, ब्यावरा, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना होकर चलाया जाए। इस ट्रेन से जैन तीर्थ यात्री सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री पारसनाथ जी सम्मेद शिखर जी की यात्रा करते हैं उन्हें यह ट्रेन बीना या भोपाल से पकड़ना पड़ती है। जिससे यात्रा में एक दिन ज्यादा लगता है।साथ ही अपने मांग की है डॉक्टर अंबेडकर नगर महू इंदौर से चलकर भोपाल बीना खजुराहो के रास्ते प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 14 115- 14016 प्रतिदिन चलती है इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन मक्सी, ब्यावरा, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, खजुराहो होकर चलाया जाए। इस ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन इस मार्ग से चलने से शाजापुर, सारंगपुर, पचोर, ब्यावरा, बीनागंज, चाचौड़ा, कुंभराज, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली के यात्रियों को टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, प्रयागराज आदि की यात्रा करने में सीधी रेल सुविधा मिल जायेगी।
आपके एक और पत्र रेल मंत्री को भेजकर मांग की है कोटा से पटना एक्सप्रेस (13239-13240) का स्टॉपेज विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री महावीर जी को बनाया जाये। श्री महावीर जी पर दिल्ली -मुंबई की अनेक ट्रेनों सहित बंदे भारत एक्सप्रेस का भी स्टापेज है। आपने उल्लेख किया है स्टापेज घोषित होने से वाराणसी,आरा, पटना,बक्सर, इलाहाबाद आदि के जैन यात्रियों को महावीर जी आने सीधी रेल सुविधा मिल जायेगी।विजय कुमार जैन ने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को भेजकर अनुरोध किया है कि इस मांग का समर्थन करने का कष्ट करें।