शिल्प कला महोत्सव का भव्य समापन

0
4

शिल्प कला महोत्सव का भव्य समापन
14 नवंबर 2025 से प्रारंभ हुआ शिल्प कला महोत्सव आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को 58 दिवसीय मेले के रूप में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर शहरी आजीविका केंद्र संस्थान के मीडिया मैनेजर श्री जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह मेला संस्थान के सचिव श्री संजीव वर्मा के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया।
एस.एच.जी. कोऑर्डिनेटर श्रीमती रजनी मिरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कुल 95 एस.एच.जी. महिला स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। प्रत्येक समूह में लगभग 10 महिलाएँ होने से कुल करीब 950 महिला परिवारों को इस मेले से सीधा लाभ मिला।
उपस्थित सभी अतिथियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को रोजगार के सशक्त अवसर, स्वावलंबन, तथा परिवार की आर्थिक मजबूती प्राप्त होती है। कई महिलाओं ने बताया कि इस मेले से हुई आय से वे अपने बच्चों की फीस सहित घरेलू आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पाईं।
महिलाओं के रोजगार व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के इस सार्थक प्रयास की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे मेले समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक और उपयोगी हैं।
सभी महिलाओं ने शहरी आजीविका केंद्र संस्थान के पदाधिकारियों एवं सहयोगी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा निवेदन किया कि भविष्य में भी वर्षभर इस प्रकार के मेले आयोजित किए जाते रहें, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने एवं बेचने के लिए सशक्त मंच मिलता रहे, उनकी आजीविका सुचारु रूप से चलती रहे और उनके परिवार को स्थायी आर्थिक सहारा मिलता रहे।

जिनेश कुमार जैन
मीडिया मैनेजर
शायरी आजीविका केंद्र संस्थान नगर निगम ग्रेटर जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here