डडूका की 1989 की सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक स्व. भाग्यराम मेहता की 9 पुण्य तिथि पर परिजनों ओर मित्रो एवं शिष्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जन जागरण समिति डडूका के संस्थापक अजीत कोठिया ने बताया कि स्व. भाग्यराम मेहता ऐसे समर्पित गुरु थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन में शिक्षा और अध्यापन को ईश्वर आराधन समान माना। उनके पढ़ाए कई छात्र छात्राए आज उच्च पदों पर पहुंच सेवा निवृत भी हो चुके हैं। तड़क भड़क से दूर, सादा जीवन जीने वाले स्व. मेहता ग्रामीणों ओर छात्रों के लिए आदर्श थे। इस अवसर पर पुष्पा देवी मेहता, नरेन्द्र मेहता, गायत्री मेहता, लक्ष्मीकांत मेहता, प्रवीणा मेहता, कौशिक मेहता, समीक्षा, दिशी, वैदिक मेहता, निवृति मेहता, भानुमति रावल, गौरव रावल, रोशन रावल, बदामीलाल कोठिया, कमला देवी कोठिया, अजीत कोठिया, कुसुम कोठिया सहित सभी शुभचिंतकों ने स्व मेहता के व्यक्तित्व ओर कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनका पावन स्मरण कर विनयांजलि अर्पित की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha