शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर बवाल ” कहा था प्रदेश के 97 फीसदी स्कूल सेवा भाव से कार्य कर रहे है

0
58
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23 जून 2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर बवाल ” कहा था प्रदेश के 97 फीसदी स्कूल सेवा भाव से कार्य कर रहे है ”
संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा ” शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों का संरक्षण कर रहे है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करवा रहे है ”

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है, इसी बीच शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान को लेकर बवाल मच गया है, शनिवार को उदयपुर दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था की ” प्रदेश के 97 फीसदी निजी स्कूल सेवा भाव से चल रहे है और उनके पास धन की बहुत कमी भी है ” जिस पर संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री पर पद का दुरुप्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षा मंत्री खुलेआम निजी स्कूलों की मनमानियों का संरक्षण कर रहे है, इसलिए आजतक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नही करवा रहे है।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की राजस्थान के 2 करोड़ से अधिक अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानियों का शिकार हो रहे है प्रतिदिन शिक्षा विभाग में स्कूलों की शिकायतों ढेरों लेटर पहुंचते है जिन पर कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है, वर्ष 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने निजी स्कूलों को फीस एक्ट कानून लागू करने का आदेश दिया था, जिसकी पालना ना तो पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार ने करवाई और अब प्रदेश में भाजपा सरकार है तो वह भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर निजी स्कूलों की मनमानियों को ईमानदारी के प्रमाण पत्र बांट रहे है।

जैन ने कहा की अभी हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने भी फीस एक्ट को लेकर आदेश दिया था जिस पर शिक्षा विभाग ने भी खानापूर्ति करते हुए केवल स्कूलों को लेटर जारी कर दिया किंतु आजतक कार्यवाही नही की गई, अगर निजी स्कूल सेवा भावी होते तो ना कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते और ना कानून व्यवस्थाओं को ताक पर रखते, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रदेश के 2 करोड़ अभिभावकों से अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और निजी स्कूलों में कोर्ट और कानून के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवानी चाहिए, जिस दिन शिक्षा मंत्री स्वयं ईमानदारी से पद का सदुपयोग करने लग जायेंगे उस दिन से निजी स्कूलों के सेवाभावी स्वांग का चश्मा उनकी आंखों से हट जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक जिम्मेदार पद को सुशोभित करते है, उनकी जिम्मेदारी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्थाओं में फैली बदहाली को लेकर होनी चाहिए, प्रदेश ने साक्षरता दर बढ़ाने को लेकर होनी चाहिए, प्रदेश का प्रत्येक बच्चा स्कूल तक कैसे पहुंचे, उनका भविष्य कैसे संवारे इन योजनाओं पर होना चाहिए किंतु शिक्षा मंत्री प्रदेश के 3 करोड़ बच्चों को छोड़कर खुलेआम अभिभावकों को लूटने वाले निजी स्कूलों का संरक्षण कर ना तो अपने पद की गरिमा बना पा रहे है और ना सरकार की जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर पा रहे है, केवल बयानवीर बनकर शिक्षा माफियाओं का खुलेआम समर्थन कर प्रदेश के अभिभावकों को गुमराह कर रहे है।

अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान (जयपुर)
Twitter (X) & Facebook
@SASRajasthan
@bittuabhijain
मो – 9352219855, 9829566545

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here