शिखरजी पर्वत पर चिकित्सा शिविर एवं वात्सल्य भोज का आयोजन
सेवा न्यास परिवार ने यात्रियों के लिए की व्यवस्था
मुरैना (मनोज जैन नायक) अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास परिवार द्वारा मोक्ष सप्तमी के अवसर पर जैन समाज के सबसे बड़े एवं शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेदशिखरजी में सभी यात्रियों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं वात्सल्य भोज का आयोजन किया ।
सेवा न्यास परिवार के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर श्रीसंमेदशिखरजी पर्वत पर स्थित डाक बंगले पर 31 जुलाई को तीर्थ वंदना पर आने वाले सभी साधर्मी बंधुओं के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था न्यास परिवार की ओर से रखी गई थी । इस व्यवस्थावके तहत लगभग आठ से दस हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया ।
यात्रा संयोजक सुदीप जैन (मिढ़ेला वाले) गुरुग्राम एवं मंत्री रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली ने बताया कि वात्सल्य भोज के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था । सभी तीर्थयात्रियों ने अपने स्वास्थ्य के हिसाब से उक्त शिविर का लाभ उठाया । स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर शादाब, डॉक्टर कन्हैया झा एवं आरू क्लिनिक के डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं प्रदान कीं ।
न्यास परिवार की इस टीम में सम्मिलित श्रीमती शशि जैन, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती डॉली जैन ने बताया कि आगंतुक तीर्थयात्रियों ने हमें पूर्ण सहयोग प्रदान कर हमारे दिल को प्रफुल्लित कर दिया। सच मायने में पर्वत के ऊपर, धर्म प्रेमी बंधुओं की इस सेवा से एक अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई जिसका शब्दों में वर्णन करना सम्भव नहीं है । हम सभी सम्मानीय धर्मप्रेमी यात्रियों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
न्यास परिवार के इस पुनीत कार्य की सभी यात्रियों ने प्रशंसा एवं सराहना करते हुए अत्यंत ही श्रद्धा के साथ शिविर की व्यवस्थाओं का लाभ उठाया । न्यास परिवार के सभी उपस्थित बंधुवर व महिलाएं अत्यंत ही आत्मीयता के साथ सभी यात्रियों से भोजन के लिए निवेदन कर रहे थे । न्यास के प्रतिनिधि मंडल के लोग सभी यात्रीगणों को अत्यंत ही श्रद्धा, समर्पण एवं आत्मीयता के साथ भोजन करा रहे थे ।
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना ने बताया कि मोक्ष सप्तमी पर जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ एवं भगवान पार्श्वनाथ की मोक्ष स्थली पर लाखों की संख्या में जैन बंधु आकर पर्वत की बंदना करते हुए श्री जिनेंद्र प्रभु के चरणों में निर्वाण लाड़ू समर्पित करते हैं। न्यास परिवार प्रति वर्ष इस तरह के आयोजन करता है । सभी यात्रियों ने कहा कि ऐसे पुनीत अवसर पर न्यास परिवार का यह आयोजन वाकई में काबिले तारीफ है ।