भीलवाड़ा, 4 मई- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बड़े बाबा मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ।
प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः मूलनायक पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं का महा मस्तकाभिषेक हुआ। इस उपरांत राजकुमार शाह एवं चान्दमल जैन ने पदम प्रभु, पूनम चंद सेठी ने आदिनाथ, अशोक पाटोदी ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। तथा अन्य प्रतिमाओं पर भी शांतिधारा की गई।
पूजा- अर्चना कर अर्ग समर्पण किये।
सायकॉल जिनेंद्रदेव की आरती कर 48 दीपों से भक्तामर की महा आरती की गई।
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा।