शीतलनाथ तिर्थक्षेत्र कमेटी भदलपुर के महामंत्री ने किया भारत वर्षीय तिर्थक्षेत्र कमेटी के क्षेत्रीय निहारिका के महामंत्री का स्वागत ओर सम्मान

0
1

इतखोरी-भगवान शीतल नाथ की जन्म भूमी भद्दलपुर इटखोरी में हजारीवाग निवासी प्रसिद्ध उद्योग पति अनेक संस्थाओं के ट्रस्टी राज कुमार-मंजू अजमेरा ने शादी की सालगिरह पर ऋषि-स्वेता ,कुणाल-रिंकी अजमेरा परिवार ने 70 श्रावक – श्राविकाओं के साथ 1008 श्री शीतलनाथ भगवान के जन्मस्थली पर बड़ी ही भक्ति भाव आनंद के साथ शांति विधान कराने का सौभाग्य प्राप्त किया
वर्तमान में जहां लोग अपनी सालगिरह जन्म दिन आदि शुभ अवसर पर होटलों में पिकनिक मनाते है . अभक्ष्यों का सेवन करते हैं वही हजारीबाग निवासी राज कुमार-मंजू अजमेरा ने अपनी 50 वी सालगिरह भगवान के जन्म भूमि में भदलपुर की पावन भूमि पर मनाया सुबह 1008 शीतलनाथ जी मे का प्रथम अभिषेक ओर शांतिधारा कर मनाई और असीमित पुण्य अर्जन किया
कार्यक्रम में श्री शीतलनाथ ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश झांझरी ने जैन राज कुमार -मंजू अजमेरा को तिलक ,माला मुकुट पहनाकर स्वागत किया और कहा कि सभी जैन श्रावक को अपना जन्मदिन ओर शादी की सालगिरह किसी तीर्थक्षेत्र में मनाना चाइये ।साथ ही सभी श्रावक इस क्षेत्र में जुड़े और अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग भगवान की जन्म भूमि में निर्माण हो रहे जिन मंदिर और मूर्ति स्थापना में लगाकर पुण्य अर्जित करें ।
इसके बाद झुमरी तिलैया कोडरमा के प. अभिषेक जैन ” शास्त्री ” के निर्देशन में बहुत ही भक्ति भाव के साथ संगीतमय शान्ति विधान धूमधाम से कराया गया।
इस विधान में 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के चरणों मे 120 अर्घ चढ़ाया गया। विधान के बाद जैन धर्म के तीर्थंकर 1008 अरह नाथ भगवान का पूजन के साथ गर्भ कल्याणक का अर्थ चढ़ाया गया ।
आज फागुन शुक्ल तृतीया के दिन पूरे विश्व मे श्री अरह नाथ भगवान के गर्भ कल्याणक के रूप में मनाया जाता है।। ।इस विधान में विशेष रूप से शामिल होने वाले प्रताप अजमेरा,भागचंद लुहाड़िया,दिलीप-पुस्पा अजमेरा,प्रदीप अजमेरा,अरुण सेठी,सुरेश-आशा विनायका,अनिल जैन,प्रेमा टोंग्या,,रश्मि अजमेरा,संगीता अजमेरा, हजारीबाग हरख चंद जैन,प्रकाश जैन ,सौरभ जैन रामगढ ,सुनील अजमेरा कोडरमा आदि
शामिल हुवे,कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here