शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी के संरक्षण हेतु महासभा का पूर्ण समर्थन

0
168

श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल के नेतृत्व में आज दिंनाक 16 दिसम्बर, 2022 को देश भर के जैन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोक सभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला से मुलाकात कर पवित्र तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखर के बारे में जारी भारत सरकार के नोटिफिकेशन से उत्पन्न असंतोष से अवगत किया।

श्री गजराज जी ने माननीय लोक सभा अध्यक्ष को बताया कि श्री सम्मेद शिखर की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता है यह जैन समाज का सर्वाधिक पूजनीय एवं महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। यह जैन धर्म के 20 तीर्थकरों एवं अनेक संतो की मोक्ष स्थली है।

माननीय अध्यक्ष श्री बिरला जी ने जैन समाज के प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सम्मेद शिखर जी के मामले के बारे में झारखंड़ सरकार से बात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान शीघ्र निकाला जायेगा, जिससे जैन समाज में व्याप्त असंतोष दूर हो सकेगा। जैन समाज के सारे पदाधिकारियों ने श्री ओम बिरला जी के आश्वासन पर संतोष प्रकट किया।

जैन समाज को उम्मीद है कि शीघ्र ही सम्मेद शिखर जी की समस्यायों का समाधान हो जायेगा।

गजराज जैन गंगवाल – राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रकाशचन्द्र जैन बड़जात्या – राष्ट्रीय महामंत्री
पवन जैन गोधा – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
सरिता महेन्द्र कुमार जैन-राष्ट्रीय अध्यक्षा-महिला महासभा
राजकुमार जैन सेठी- राष्ट्रीय महामंत्री-तीर्थ संरक्षिणी
डाॅ निर्मल कुमार जैन-राष्ट्रीय महामंत्री-श्रुत सवंर्धिनी
डाॅ ज्योत्सना जैन – राष्ट्रीय महामंत्री-महिला महासभा
संदीप जैन – राष्ट्रीय महामंत्री- युवा महासभा समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here