दिगंबर जैन समाज की सबसे बड़ी भारत गोरव गणनी आर्यिका माता जी के संसघ सानिध्य में अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र गौरव गणनी आर्यिका माता जी के 92 में संयम दिवस के उपलक्ष्य में
*5-6-7 अक्टूबर 2025*त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुरे भारतवर्ष से गुरु मां भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि भारत गौरव गणनी आर्यिका शिरोमणि ज्ञानमती माताजी* को आहार देने का परम सौभाग्य प्राप्त समाज रत्न हंसमुख उर्मिला गांधी परिवार ने परम सो भाग्य प्राप्त किया साथ ही प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदानामति माताजी का आशीर्वाद प्राप्त
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha