शास्त्रि- परिषद् की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
श्रेष्ठी संतोष जैन घड़ी को परिषद ने श्रावक शिरोमणि की उपाधि से किया अलंकृत
ललितपुर। अ.भा.दि, जैन शास्त्रि-परिषद् की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक बैठक दिनांक 19-20 नवम्बर 2025 को BTIRT (बीटीआईआरटी ) प्रांगण शांतिनाथ धाम सिरोंजा सागर (म.प्र.) में चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर जी की सन्निधि में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत की अध्यक्षता में आहूत की गयी ।
19 नवंबर को रात्रि 8 बजे से डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत की अध्यक्षता में बी.टी.आई.आर.टी के सभागार में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के अवसर पर आयोजित विद्वत् संगोष्ठी के आलेखों का प्रकाशन, शास्त्रि-परिषद् का विद्वत् अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशन, शास्त्रि-परिषद् की बेवसाइड व सदस्यता सूची अपडेट, सोशल मीडिया के सदुपयोग आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संचालन महामंत्री ब्र. जयकुमार निशांत जी ने किया। इस मौके पर शान्तिधाम पंचकल्याणक महोत्सव के पुण्यार्जक , शास्त्रि-परिषद् के संरक्षक श्रेष्ठी संतोष घड़ी सागर ने सभी विद्वानों का पगड़ी, तिलक, माला द्वारा सम्मान किया।
20 नवम्बर को दोपहर में पंचकल्याणक महोत्सव के मंच से कार्यकरिणी बैठक का आयोजन हुआ। सभी विद्वानों ने चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया, महोत्सव समिति ने सभी विद्वानों का सम्मान किया।
इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि-परिषद् दिगम्बर जैन परम्परा में देव-शास्त्र-गुरु, जैनधर्म, दर्शन और संस्कृति के संरक्षण तथा दिगम्बर जैन आर्षमार्गीय साहित्य के प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार में समर्पित आर्ष परम्परा के अनुयायी विद्वानों की एक जागरुक संस्था है। परिषद के महामंत्री ब्र. जय निशांत जैन ने शास्त्रि-परिषद् की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ नरेन्द्र कुमार जैन टीकमगढ़, पंडित विनोद कुमार जैन रजवांस, पंडित जयंत जैन सीकर, पंडित राजकुमार शास्त्री सीकर, डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर ने अपने सम्बोधन में शास्त्रि-परिषद् के इतिहास व कार्यों की जानकारी दी। संचालन डॉ आशीष जैन आचार्य सागर ने किया।
इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत, उपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र कुमार जैन टीकमगढ़, पंडित विनोद कुमार जैन रजवांस, पंडित पवन दिवान मुरैना, पंडित जयंत जैन सीकर, महामंत्री ब्र. जयकुमार निशान्त टीकमगढ़, संयुक्त मंत्री डॉ आशीष जैन आचार्य सागर, प्रचार मंत्री डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर, कार्यकारिणी सदस्य पंडित राजकुमार शास्त्री सीकर, पंडित दिनेश जैन भिलाई उपस्थित रहे। बीटीआईआरटी सागर के प्रमुख श्रावक श्रेष्ठी श्री संतोष घड़ी ने बताया कि विद्वानों का समागम प्राप्तकर हमें अत्यधिक प्रसन्नता हुई।
शास्त्रि-परिषद के संरक्षक श्रावक शिरोमणि उपाधि से अलंकृत : इस मौके पर अ.भा.दि, जैन शास्त्रि-परिषद् ने परिषद के संरक्षक श्रेष्ठी श्री संतोष जैन घड़ी का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के विशाल मंच से श्रावक शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत उन्हें प्रशस्ति-पत्र, शाल, श्रीफल, माला, तिलक के द्वारा सम्मानित किया। इस मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज सागर सहित अनेक संस्थाओं ने भी प्रशस्ति-पत्र भेंटकर अनेक उपाधियों से श्रेष्ठी संतोष घड़ी को अलंकृत किया तथा उनके द्वारा कराए गए पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बताया।
बुलेटिन भेंट की : शास्त्रि-परिषद् की बुलेटिन पत्रिका का आचार्य श्री विशुद्धसागर विशेषांक मध्यप्रदेश सरकार के भूतपूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक माननीय गोपाल भार्गव व श्रेष्ठी संतोष जैन घड़ी को शास्त्रि-परिषद् के पदाधिकारियों व संपादक द्वारा भेंट किया गया।
– डॉ सुनील जैन संचय, ललितपुर
प्रचारमंत्री,शास्त्रि-परिषद्














