शरद पूर्णिमा पर डडूका में रात्रि में हुई भक्तामर दीप महार्चना , आचार्यश्री का अवतरण दिवस मनाया

0
1

दिगंबर जैन समाज, जैन युवा समिति एवं प्रभावना महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जैन मंदिर डडूका में इस सदी के महासंत शिरोमणि प. पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज,नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी, आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी एवं गणिनी आर्यिका 105 ज्ञानमतीजी के शरद पूर्णिमा को अवतरण दिवस पर विविध धार्मिक आयोजन हुए। समाज के मिडिया प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि प्रातः मुलनायक भगवान का अभिषेक राजेंद्र सेठ और मनोज सी शाह परिवार ने किया। आचार्यश्री के अवतरण दिवस पर विशेष पूजा और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विशेष महाअर्घ्य चढ़े ।रात्रि में आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर रिद्धि दीप महा अर्चना हुई। संजय, निलेश , राजेन्द्र एम.शाह एवं पुण्य ट्रान्सपोर्ट परतापुर परिवार के सौजन्य से हुए इस आयोजन मे मनोज शाह व राकेश शाह के मंत्रोंच्चार से समाजजनों ने श्री जी के सम्मुख 48 दीप जलाकर आराधना, स्तुति, भक्ति व आचार्य श्री कीआरती की।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेश शाह,धनपाल शाह, जय कुमार शाह,विजय चंद सेठ,राजेंद्र कोठिया,दिनेश एस.शाह,दिपेश शाह अशोक के.शाह, अनिल कोठिया, निलेश शाह राजेंद्र शाह एवं पुण्य ट्रांसपोर्ट परिवार आदि भक्त जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here