शपथ विधि समारोह सम्पन्न

0
14

दिगम्बर जैन सोशल प्रेरणा ग्रुप (सीनियर सिटीजन ग्रुप) नीमच का शपथ विधि समारोह आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 रविवार को संपन्न हुआ। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र जी कांसल (राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र जी बाकलीवाल (संयुक्त महासचिव दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन) एवं समाजसेवी श्रीमती शशि जी विनायका शपथ विधि अधिकारी श्री नवीन जी जैन (अध्यक्ष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन रीजन) के आतिथ्य में साआनद संपन्न हुआ। फेडरेशन पदाधिकारी श्रीमती संगीता सरावगी,नवीन गोधा,विशाल विनायका एवं जीनागम एवं मेन ग्रुप के अध्यक्ष सचिव साथ ही ग्रुप के सभी दंपति सदस्य उपस्थित रहे ग्रुप प्रतिवेदन सचिव श्री प्रकाश विनायक ने पेश किया।नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती आभा जी विनायका उपाध्यक्ष महेन्द्र गदिया, सुरेश आजाद, सचिव प्रकाश विनायका सहसचिव श्रीमती शकुंतला जैन,राजेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बज एवं संचालक मंडल सदस्य उपस्थित रहे।स्वागत भाषण आभा विनायक ने दिया आभार प्रकाशचंद विनायका ने माना, मंगलाचरण बहुरानी विनायका एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती महिमा जैन ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here