अतिशय क्षेत्र सिहोनियां में महामस्तकाभिषेक सहित होगें विभिन्न कार्यक्रम
सिहोनियां/मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के सोलहवे तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ स्वामी का जन्म, तप एवम मोक्ष कल्याणक महोत्सव अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी (मुरैना) में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक 05 जून को मनाया जायेगा ।
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी सिहोनियांजी के मंत्री विवेक जैन बंटी अंबाह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी बुधवार 5 जून को जैन धर्म के सोलहवें चक्रवर्ती तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म, तप एवम मोक्ष कल्याणक महोत्सव अतिशय क्षेत्र सिहोनियां में मनाया जा रहा है । महोत्सव की समस्त धार्मिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य राजेंद्र शास्त्री मगरोनी एवम संजय शास्त्री सिहोनियाँ संपन्न कराएंगे । इस अवसर पर भजन गायक एवम संगीतकार जैन स्वर संगम सौरभ एंड पार्टी द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी ।
श्री शांतिनाथ भगवान के तीन कल्याणकों के पावन अवसर पर प्रातः 07 बजे श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवम नित्य नियम पूजन होगी । प्रातः 08 बजे से श्री शांतिनाथ विधान पूजन होगी, तत्पश्चात निर्वाण लाडू समर्पित किया जायेगा । प्रातः 10 बजे भगवान शांतिनाथ का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा ।
दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनियां कमेटी के परम संरक्षक जिनेश जैन (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अम्बाह, संरक्षक आशीष जैन सोनू, अध्यक्ष रविंद्र जैन टिल्लू, उपाध्यक्ष नीलेश जैन, मंत्री विवेक जैन बंटी, रवि जैन कोषाध्यक्ष, जैन युवा क्लब – सोनू मित्र मंडल, सकल जैन समाज अम्बाह एवम मुरेना ने सभी साधर्मी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में सिहोनिया जी पहुंचने की अपील की है ।