शांतिनाथ भगवान की भक्ति से जीवन में शांति प्राप्त होती है

0
39

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
4 सितंबर बुधवार 2024
विज्ञा तीर्थ गुंसी जिला टोंक
परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्त्रकूट विज्ञातीर्थ गुंसी उच्च राजस्थान में अनेकों भक्तों ने अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। प्रतिक जैन सेठी ने बताया की मालवीय नगर सेक्टर 7,चौमूंबाग जैन समाज जयपुर,निवाई,चाकसू, रूपनगढ़ के भक्तों ने मिलकर पूज्य आर्यिका संघ की आहारचर्या कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। आज के चातुर्मास संयोजक परिवार श्रीमान ऋषभ कुमार जी सुरुचिका जैन गुड़गांव एवं श्रीमान भंवरलाल जी पवन कुमार जी बड़जात्या सपरिवार दूनी ने प्राप्त किया। प्रतिक जैन सेठी ने बताया की आज बुधवार के दिन विशेष शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रीमान प्रकाश जी शांतिलाल जी जैन ने प्राप्त किया। इसी के साथ भक्तों को पूज्य गुरु मां के प्रवचनों का लाभ भी प्राप्त हुआ। अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान की जो भक्त श्रद्धा भक्ति एवं समर्पण के साथ भक्ति करता है उसके सारे कष्ट संकट बाधाएं स्वयं ही दूर हो जाती है। भक्ति का साक्षात फल अंजना सुलोचना चंदनबाला जैसे शतियों ने प्राप्त किया। क्यों ना हम भी भक्ति भाव से भक्ति कर अचिंत्य फल को प्राप्त करें। अतिशय क्षेत्र विज्ञातीर्थ पर यात्रियों के लिए आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था कमेटी के द्वारा की गई है। भक्तगण व यात्रीगण इस क्षेत्र की वंदना कर अतिशय पुण्य कमाए।
गणिनी आर्यिका माताजी ने बताया की दिगंबर साधु की आहार चर्या बड़ी कठिन और सधी हुई होती है वह 24 घंटे में केवल एक बार ही समझदार समझदारी शाकाहारी ग्रहस्तों के घर पर विधि मिलने पर आज ग्रहण करते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here