भोजन का वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
गुवाहाटी: आठगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी) द्वारा रविवार को 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का चार दिवसीय जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य मे एम एस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में आठगाँव चैत्यालय व्यवस्थापक समिति द्वारा गरीबों के बीच भोजन वितरण किया गया। तत्पश्चात इसी स्थल में शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें समाज की महिलाओं व नन्हे-नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस महोत्सव के अवसर पर सोमवार को आठगांव स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में णमोकार महामंत्र का जाप व 48 दीपक द्वारा भक्तामर स्तोत्र पाठ का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि आठगांव चैत्यालय व्यवस्थापक समिति द्वारा इस महोत्सव के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगा। समिति द्वारा समाज के सभी सदस्यों को इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। यह जानकारी आठगांव चैत्यालय व्यवस्था समिति द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।