शांति वीर धर्मस्थल नैनवा 10 उपवास करने वालों का आज पारणा हुआ मुनि श्री के सानिध्य में

0
5

नैनवा जिला बूंदी 18 सितंबर बुधवार
परीक्षण महापर्व पर 8 सितंबर से 17 सितंबर तक मुनि भक्तों ने 10 उपवास कर धर्म की साधना की
1 सैष्टि महावीर कुमार सरावगी
2 सौष्टि जयंत जैन सोगानी
3 आशीष जैन मोडीका
4 मनीष जैन मारवाड़ा 5 अनीश जैन जॉनी मारवाड़ी 6 शुभम जैन पम्मी 7अनिरुद्ध शाह
8 श्रीमती कैलाश बाई ठग9 श्रीमती पदमा जैन मारवाड़ा 10 श्रीमती अनासिका जैन बरमुंडा
पांच उपवास करने वालों में 1श्री विनोद जी ठग2 श्रीमती सपना जैन मित्तल
बाहर की अतिथि मणकचंद देई मनोज जी जैन करवर राजेंद्र जैन कोटा अनिल कुमार जी इंदरगढ़ पवन कुमार जी इंदरगढ़
एम टोडारायसिंह से महानुभाव पधारे स्वागत सम्मान मुनि श्री सानिध्य में में किया गया
त्याग संयम आत्मा का सबसे बड़ा गुण है
जैन मुनि श्रुतेश सागर जी महाराज ने शांति वीर धर्म स्थल पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
10 उपवास करना त्याग संयम हिम्मत का सबसे बड़ा उदाहरण है धर्म में पुण्य से प्राप्त हुआ है पत्नी धर्मात्मा होने पर पति निश्चित रूप से धर्मात्मा बनेगा क्योंकि पत्नी ही धार्मिक संस्कारों को बढ़ावा देती है
धर्म की पात्रता से पुण्य प्राप्त होता है पुण्य बढ़ता है आत्मा में अनंत शक्ति है संसार के भोगों की वस्तुएं आपके पुण्य से आपको मिल रही है
जिस दिन मनुष्य का पुण्य समाप्त हो जाएगा संसार के सभी भौगोलिक वस्तुएं अपने आप ही समाप्त हो जाएगी जैन मुनि सविज्ञसागर सागर महाराज के आज तीसवा30 उपवास निर्जला चल रहा है
नैनवा शहर की 250महिलाओं ने अपने हाथों से उपवास करने वालों का पारणा कराकर अनुमोदन की
महाराज ने उन महिलाओं को बहुत पुण्य प्रबलशाली बतलाया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here