शांति वीर धर्म स्थल पर दो जैन पत्रकारों का स्वागत सम्मान हुआ

0
5

नैनवा जिला बूंदी 10 जुलाई रविवार को 8:30 पर मुनि प्रज्ञान सागर मुनि प्रसिद्ध सागर के महाराज के पावन सानिध्य में जिला कोटा के पारस जैन मणि जैन गजट पेपर पत्रकार जिला बूंदी के दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष रविंद्र काला जिला बूंदी के जैन गजट के भावी पत्रकार का नैनवा के महावीर सरावगी
वर्षा योग समिति अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा वर्षा योग के अध्यक्ष विनोद बरमुंडा महावीर सरावगी विनोद मारवाड़ा प्रवीण सरावगी मोहन मारवाड़ा संजय जैन मारवाड़ा
नेती कागला अशोक अध्यापक
आदि पदाधिकारी ने तिलक माला पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया
पारसमणी कोटा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मेरे द्वारा मेरी भावना को सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम प्रार्थना में सम्मिलित करने के लिए राजस्थान सरकार को मैंने पत्र लिखकर मांग की है मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में हमें स्वीकृति मेरी भावना की प्रदान की है ऐसा आपने बताया
मुनि श्री ने दोनों को अपना बहुत आशीष दिया
प्रज्ञानसागर महाराज ने बताया
की धर्म जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं धर्म में राजनीति कभी नहीं करना चाहिए उसके परिणाम अच्छे नहीं होते
मनुष्य धर्म के क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा उत्पन्न अधिक करता है जबकि धर्म एक आत्मा का सबसे अमूल्य अंग है
धर्म के बिना मनुष्य खुशबू रहित फूल है
दणमोकार महामंत्र पर मुनि ने बताया
सब दुखों को हरने वाला एक यही मंत्र है जिसको श्रद्धा पूर्वक जपने से
संसार की आई हुई सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है
भक्ति को मंत्र पर श्रद्धा होना बहुत जरूरी है बिना श्रद्धा के चमत्कार नहीं होगा
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here