भिण्ड नगर मै विराजमान आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ , मुनि श्री108 प्रतीक सागर महाराज, मुनि श्री108 विनय सागर महारज के सानिध्य एवं परम आशीर्वाद से गर्ल्स कॉलेज बाली गली मैं स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दिनांक 30 सितम्बर को क्षमावाणी के पावन पर्व पर भगवान शांतिनाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गर्ल्स स्कूल से प्रातः काल 8:00 बजे से प्रारंभ होती हुई गोल मार्केट सदर बाजार बताशा बाजार होती हुई शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी शोभा यात्रा के पश्चात श्रीजी की शांति धारा संपन्न होगी। शांति धारा के पश्चात वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी की गई हैं कार्यक्रम आयोजक शांतिनाथ युवा मंडल भिण्ड
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












