फागी संवाददाता
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस राजावत फार्म मानसरोवर में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा चल रहे शिक्षण शिविर में आज 8 साल से बड़े बच्चों द्वारा प्रातः 7:00 बजे समस्त क्रियाओं की स्थानीय पंडित श्री लालचंद झांझरी एवं समिति के महामंत्री सौभाग मल जैन द्वारा सभी बच्चों के चांदी के मुकुट लगाकर अभिषेक की समस्त जानकारी को अवगत करवाते हुए अभिषेक क्रिया करवाई उसके पश्चात श्रवण संस्कृत संस्थान से आई हुई विदुषियों द्वारा एवं महिला मंडल की श्रीमती शिखा सोगानी, प्रतिभा पाटनी, और श्रीमती नवरत्न बाकलीवाल के द्वारा अष्ट द्रव्यों से नित्य नियम की पूजन की जानकारी से अवगत करवाते हुए पूजन करवाई इस अवसर पर शिविर में भाग ले रहे हैं सभी बच्चों द्वारा अपने आप ही आज के दिन मोबाइल नहीं देखना और रात्रि भोजन नहीं करने का संकल्प लिया जो चल रहे शिक्षण शिविर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही जिसकीअनुमोदना उपस्थित सभी महानुभावों ने की कार्यक्रम में उपस्थित मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद जैन महामंत्री सौभाग मल जैन कोषाध्यक्ष अशोक बाकलीवाल मुख्य अतिथि नरेंद्र कासलीवाल प्रोफेसर पी.के.वेद सुधीर पाटनी सभी का तिलक माला पहनाकर महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला पाटनी मंत्री आशा बाकलीवाल ने सम्मान किया इस अवसर पर मंत्री आशा बाकलीवाल ने बताया कि शिविर में इस समय करीबन 80 शिक्षार्थी (8 वर्ष से 60 वर्ष तक के) भाग ले रहे हैं यह शिविर 28 तारीख को संपन्न होगा
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान