सेवानिवृत अध्यापक देवीलाल भट्ट ने परिजनों की उपस्थिति में मरणोपरांत देहदान की घोषणा की.

0
11

महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर की प्रेरणा से डडूका के ब्राह्मण मोहल्ला निवासी, परतापुर प्रवासी सेवानिवृत अध्यापक देवीलाल भट्ट ने मरणोपरांत देहदान की घोषणा अपने परिजनों की उपस्थिति में की। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया को उन्होंने आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं सामूहिक चिकित्सालय संघ डूंगरपुर के नाम देहदान आवेदन सभी प्रपत्रों के साथ अग्रेषित करने सुपुर्द किया। कोठिया ने बताया कि देवीलाल भट्ट की पत्नी जय श्री भट्ट, पुत्र नयनेश भट्ट ओर बहु ज्योति भट्ट ने इस पावन कार्य के लिए खुशी खुशी सहमति दी। देहदान वो पावन कार्य है जिसमें आपके शरीर का प्रत्येक हिस्सा किसी न किसी पीड़ित के कुछ न कुछ काम आकर उसे नया जीवन देता है। जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के वो दो स्थाई प्रॉजेक्ट हैं जिसमें अब तक 10 लोग देहदान एवं 22लोग नेत्रदान की घोषणा कर चुके है। देहदान की घोषणा पर गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, चेयरपर्सन प्रीतल पंड्या, संरक्षक परेश पंड्या, सचिव राम भरत चेजारा, पूर्व अध्यक्ष रमनलाल डामोर, कुसुम कोठिया, कोशल्या डामोर, अनिता चेजारा, जुगनू सोनी, विचक्षण सिंह, मनीषा भट्ट सहित सभी शुभचिंतकों एवं सदस्यों ने देवीलाल भट्ट को इस साहसिक निर्णय पर शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here