सेवा न्यास के प्रदीप अध्यक्ष एवं सीए कमलेश कार्याध्यक्ष निर्वाचित

0
2

सेवा न्यास के प्रदीप अध्यक्ष एवं सीए कमलेश कार्याध्यक्ष निर्वाचित
सांसद नवीन जैन की उपस्थिति में अनेकों विषयों पर हुई चर्चा

आगरा (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन सेवा न्यास ट्रस्ट परिवार की न्यासियों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा को पुनः अध्यक्ष घोषित किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सीए कमलेश जैन गुरुग्राम को कार्याध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा की ।
सेवा न्यास परिवार के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की सेवाभावी संस्था अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट परिवार के समस्त न्यासियों की सभा एम डी जैन इंटर कॉलेज, हरी पर्वत आगरा में सम्पन्न हुई । जिसमें आगामी कार्यकाल के लिए नवीन अध्यक्ष का निर्वाचन, प्रतिभा सम्मान 2025 एवं महिला सशक्तिकरण योजना चर्चा के मुख्य विंदु रहे ।
सभा के दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदीप जैन (पीएनसी) ने कहा कि संस्थाओं में परिवर्तन होते रहना चाहिए । परिवर्तन से एक नई ऊर्जा और सुखद वातावरण की प्राप्ति होती है । नये लोगों को कार्य करने का और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है । इसलिए इस बार किसी अन्य को अध्यक्ष बनाना ही उचित प्रतीत होगा ।
सेवा न्यास परिवार के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि मैं बगैर किसी पद के न्यास परिवार में रहकर समाजसेवा करना चाहता हूं । हम सभी न्यासियों को एक परिवार की तरह एकजुट होकर समाजसेवा करना चाहिए ।
सभा में राज्यसभा सांसद नवीन जैन की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके प्रेरणात्मक उद्बोधन ने सभी न्यासियों के हृदय पटल एवं मन मस्तिक पर नई ऊर्जा और जोश का संचार किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मंदिर कमिटियों को न्यास के पदाधिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ये सभी पद छोड़ना चाहते हैं । बिना पद के ही सेवा करना चाहते हैं, जबकि कई मंदिर कमेटियों और संस्थाओं में पद के लिए लड़ाइयाँ होती हैं, चुनाव में झगड़े होते हैं ।
न्यास के अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के चुनाव पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श हुआ । प्रदीप जैन (पीएनसी) ने सभी न्यासियों को पहले ही पत्र लिखकर इच्छा जाहिर की थी कि इस बार कोई और अध्यक्ष बनाया जाय । लेकिन सभी न्यासियों ने एक स्वर में सर्वसम्मति से प्रदीप जैन पीएनसी के नाम को ही अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त बताया । अंत में सर्व सम्मति से प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा को अध्यक्ष घोषित किया गया। न्यासियों की भावना को देखते हुए प्रदीप जैन ने दिए गए उत्तरदायित्व को स्वीकार किया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सीए कमलेश जैन गुरुग्राम को कार्याध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की । जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया । शीघ्र ही सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी ।
सभा में महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान योजना पर गहन विचार विमर्श हुआ, सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आवेदनों की गहन जांच के पश्चात शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा ।
सभा में उपस्थित समस्त न्यासियों ने प्रतिभा सम्मान समारोह 2025, जो कि 28 दिसंबर 2025 को सिद्धक्षेत्र सोनागिरी में होना है, पर विस्तृत चर्चा की, उपस्थित न्यासियों ने प्रतिभा सम्मान समारोह को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया तथा सभी उपस्थित न्यासियों ने यथाउचित सहयोग की घोषणा की ।
सभा में दिवंगत न्यासी गणेशी लाल जैन (महक ग्रुप) दिल्ली को याद करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी आत्मा की शांति हेतु सभी न्यासियों ने मौन रखकर उनके मोक्षमार्ग गमन के लिए प्रार्थना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here