जयपुर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के तत्कालीन अध्यक्ष दशरथ कुमार के सेवानिवृत्ति से पूर्व राजस्थान आवासन मण्डल में वरिष्ठ कार्मिक प्रबन्धक द्वितीय के पद पर पदौन्नत होने पर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह महामंत्री रमेश चन्द शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द नाटाणी संयुक्त महासचिव मो. युसुफ खान मनुज ठाकुर खेल सचिव मधुर मलिक मुख्यालय अध्यक्ष अनुप मिश्रा महिला सचिव सुश्री नेहा सहित निवर्तमान महामंत्री प्रदीप शर्मा द्वारा दशरथ कुमार को साफा गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तत्कालीन कर्मचारी संघ अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी हितों एवं मण्डल हितों में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये इनके जीवन काल के लिये शुभकामनायें प्रेषित करने के साथ ही अनु. जाति जन जाति समन्वय परिषद के अध्यक्ष अशोक सामरिया अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष महावीर शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौड महासचिव महावीर सिहाग पूर्व अध्यक्ष आयुदान सिंह कविया सहित राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्षों द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह महामंत्री रमेश चन्द शर्मा सभाध्यक्ष सुभाष यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द नाटाणी सहित समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha


