सहस्रकूट विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर संपन्न हुआ जैन परिवारों के बीच सगाई का आयोजन जीवन में मंगल है मंगल होगा

0
1

21 जनवरी मंगलवार 2025
ग्राम अतिशेष क्षेत्र गुन्सी जिला टोंक
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जयपुर कोटा हाईवे पर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान में बनेठा एवं सवाई माधोपुर के जैन परिवारों के बीच सगाई का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ। गणिनी आर्यिका गुरुमां विज्ञाश्री माताजी ससंघ यहां विराजमान है। आर्यिका संघ के चरणों में जोड़े ने जीवन की यात्रा मंगलमय हो इस हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। तदुपरांत अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान के चरणों में अर्घ्य चढ़ाकर प्रणाम किया। देव शास्त्र गुरु के दर्शनों के साथ इस मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की कार्यक्रम में टोंक,बनेठा, सवाईमाधोपुर,निवाई,चाकसू,
जयपुर वालों ने सहभागिता निभाई। सहस्रकूट विज्ञातीर्थ ट्रस्ट द्वारा समाज को लौकिक, सामाजिक, व्यवहारिक आयोजनों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की इसी के साथ समीप स्थित सजिया ग्राम में पूज्य माताजी के आशीर्वाद से पहली बार गृहस्ती जीवन की शुरुआत माता जी के परम सानिध्य में होने से जीवन भर ऐसे जोड़े मंगलमय जीवन व्यतीत करते हैं मंदिर जीर्णोद्धार हेतु चंद्रप्रभु भगवान की प्रतिमा का निष्ठापन कार्य निर्विघ्न संपन्न हुआ। मंदिर निष्ठापन के कार्यक्रम हेतु जयपुर से पधारे हुए भक्तों ने पूज्य गुरु मां का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here